सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी मां की शराब की लत के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका एडल्ट फिल्मों में काम करने का फैसले ने कैसे उनकी मां को तोड़ दिया था। सनी लियोनी कनाडा की इंडियन सिख फैमिली में पैदा हुई थीं और उनका असली नाम करनजीत वोहरा था। लेकिन बाद में उन्होंने एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल दिया। अपने प्रोफेशन के बारे में बात करते हुए सनी ने कई खुलासे किए।
सनी ने मिड-डे को इंटरव्यू में बताया कि उनका एडल्ट फिल्मों में काम ने उनकी मां को शराब का आदी बना दिया था और साल 2008 में उनकी मौत हो गई थी। सनी ने कहा,”उन्होंने उससे बहुत पहले ही शराब पीना शुरू कर दिया था। इस लत के कारण हमारे घर में बहुत सारी उथल-पुथल मची। यह दुखी करने वाला था क्योंकि आप हमेशा यह चाहते हैं कि आपकी मां आपको शराब से ज्यादा प्यार करती है लेकिन ऐसा नहीं था। हालात ऐसे थे कि उन्हें एक लत हो गई थी। यह मनोवैज्ञानिक रूप से कुछ ऐसा था जिसे अंदर से सुधारने की जरूरत थी। इसका मुझसे या मेरे भाई या मेरे पिता से कोई लेना-देना नहीं है।”
सनी ने ये भी स्वीकार किया कि उनकी मां की शराब की लत का कारण एडल्ट फिल्मों में उनका काम करना था। सनी ने कहा,”तो क्या मैं एक ट्रिगर थी? हां बिल्कुल। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने क्या किया, चाहे मैं देर से घर आ रही थी या शायद कुछ ऐसा कर रही थी जो आपको पसंद नहीं आया, यह एक ट्रिगर था। और फिर जब यह हुआ, तो यह स्टाम्प ट्रिगर था।”
बता दें कि सनी लियोनी ‘बिग बॉस’ के पांचवे सीजन का हिस्सा बननेभारत आई थीं। इसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ में रोल ऑफर किया। बाद में सनी ने ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’ और ‘मस्तीजादे’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में, उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में अभिनय किया, जिसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।