Sunny Leone Watching Kumkum Bhagya: टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को बांधे रखते हैं। यही कारण है कि लोगों को शो के नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी लियोनी कुमकुम भाग्य शो के डायलॉग पर लिपसिंग करते हुए नजर आ रही हैं। फैन्स को भी सनी का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

वीडियो में सनी अपने डायलॉग और कमेंट्स कर रही है, जो कि काफी फनी हैं। इतना ही नहीं वह शो को इंटेन्स भी बताती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन लिखा- ”एक्टिंग वर्कशॉप 101, आने वाले नए प्रोजेक्ट के लिए तैयारी। शुक्रिया कुमकुम भाग्य। सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया यह मेरे लिए बेस्ट टाइम है, मैं आपका शो बिना किसी सिली कमेंट्स किये देखती हूं।”

वीडियो में देख सकते हैं कि सनी लियोनी जानना चाहती हैं कि आखिर शो में आगे क्या होने वाला है। शो में प्राची का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस मुग्धा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हाहाहा यह बहुत क्यूट है। दरअसल वीडियो में मुग्धा उर्फ प्राची और शब्बीर अहलूवालिया उर्फ अभि के बीच एक सीन दिखाया जा रहा है।

प्राची अभि की जुड़वा बेटियों में से एक है, हालांकि वह अपनी बेटी की इस सच्चाई से रूबरू नहीं है। यह काफी इमोशनल सीन था, जिसमें अभि प्राची को उसकी बेटी रेहा को नुकसान पहुंचाने के लिए चिल्लाता है। प्राची इस सीन में रोने लगती है और अभि से उसकी मां पर आरोप लगाने से इंकार करती है। इतना ही नहीं अभि और प्रज्ञा भी अपनी बेटियों के इस सच से अंजान हैं। बता दें कि कुमकुम भाग्य शो टीआरपी चार्ट में पांचवीं रैंक तक हमेशा काबिज रहता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)