बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी की हॉट अदाकारा सनी लियोन कुछ भी करती हैं तो वो खबर बन जाती है। 27 जनवरी को सन्नी के पति डेनियल वेबर ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें सन्नी लियोनी ने अपने पति को कंधो पर बिठाया है। सन्नी और उनके पति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सन्नी को फेसबुक पर दो करोड़ से ज्यादा लोग पसंद करते हैं। सन्नी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 2014 में गूगल पर सन्नी को सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया।

अपने भाई की शादी में शामिल हुई सन्नी – सन्नी लियोनी से जब भी उनके परिवार के सवाल पूछा जाता है तो वो साफ जवाब नहीं देती और न ही उनका परिवार ही कभी सामने आया। लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने अपने भाई के बारे में बताया और अपनी भाई की शादी में मौजूद रही। सन्नी ने इस बेहद निजी कार्यक्रम के बारे में सोशल मीडिया पर तस्वीर झांसा की। सनी लियोनी ने अपने भाई संदीप वोहरा की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरा छोटा भाई अब इतना छोटा नहीं रहा. बहुत खुशी है कि उसे अपना जीवनसाथी मिल गया।

🙂 🙂 🙂 @chefsundeep @dirrty99

A photo posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on

पंजाबी कुड़ी के लिबास में सजी दिखीं सन्नी- स्‍टाइलिश अंदाज में दिखने वाली सन्नी अपने भाई की शादी में वह बिलकुल पंजाबी कुड़ी के लिबास में दिखाई दी। अपने छोटे भाई की शादी में सन्नी ने सभी रस्‍मों में हिस्‍सा लिया। इस खुशी के मौके पर सन्नी के साथ उनके पति डेनियल वेबर भी उनके साथ दिखे। सनी के भाई की शादी गुरुद्वारे में हुई थी। इस शादी सनी लियोनी जहां नीले और गोल्‍डन रंग के पटियाला सूट में दिखी तो उनके पति डेनियल ने काले और गोल्‍डन रंग की शेरवानी पहनी थी।

जब सन्नी को झेलना पड़ा विरोध- सन्नी अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस -2 के प्रमोशन के दौरान मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर में अपनी फिल्‍म की कामयाबी के लिए मन्‍नत मांगने गईं। जहां उन्हें कई संगठनों और पुजारियों ने इसका विरोध किया थाा विवाद इतना गहरा गया कि ट्विटर पर कमाल खान और सनी के बीच कमेंट में ही काफी तू तू मैं मैं भी देखने को मिली।
हो गई।

कौन हैं सनी लियोन- सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। सनी का जन्‍म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। सन्नी के पिता दिल्‍ली में रहने वाले थे। वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी। सन्नी की शुरूआती पढ़ाई कैथलिक स्‍कूल में हुई थी। कुछ ही सालों के बाद उनके पिता उन्हें लेकर विदेश चले गए।