अभी तक अपनी बोल्ड इमेज से हटकर सनी देशभक्ति से जुड़ा एक नया काम करने वाली हैं। सनी हमेशा से ही अपनी इमेज से अलग कुछ करना चाहती थीं। अब उन्हें इसके लिए एक मौका भी मिल गया है। सनी लियोनी को राष्ट्रगान गाने का मौका मिला है। जल्द ही आप सनी को हैदराबाद में खेने जाने वाले प्रो कबड्डी लीग में राष्ट्रगान गाते देख सकेंगे। सनी के साथ इस मौके पर राणा दागुबाती भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि राणा लीग के ब्रैंड अंबेसडर्स में से एक हैं।
सनी लगभग एक महीने से अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए तैयारी कर रही हैं। सनी चाहती हैं कि इस मौके पर कोई भी कमी ना रह जाए, सबकुछ परफेक्ट हो। हाल ही में सनी ने प्रक्टिस करते हुए अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट की है। जिसमें उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर डर और इसके लिए चल रही अपनी तैयारी का जिक्र किया है।
Went head on w/one of my biggest fears-singing out loud!Spent the month rehearsing!Hope u like it!! pic.twitter.com/b8chjZ7rt4
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 4, 2016
इस इवेंट में सनी की मौजूदगी एक और वजह से चर्चा में है। वो वजह है कि सनी ने इस इवेंट में शामिल होने के लिए कोआ पैसे नहीं लिए हैं। उनका कहना है कि वह उन चीजों के लिए चार्ज नहीं करतीं जहां देसी स्पोर्ट्स या राष्ट्रगान के प्रमोशन की बात हो।
