Sunny Leone, Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की फिल्म आ रही है ‘अर्जुन पटियाला’। फिल्म में दिलजीत के अपोजिट कृति सेनन हैं। तो वहीं फिल्म में एक्टर वरुण भी हैं। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक कुछ दिनों पहले सामने आया था- ‘मैं दिवाना तेरा’। अब इस फिल्म से एक और पैपी सॉन्ग सामने आया है। खास बात ये है कि फिल्म के इस गाने में दिलजीत सनी लियोनी के साथ डांस करते दिख रहे हैं। सनी लियोनी गाने में ‘क्रेजी हबीबी’ बनी हैं। तो वहीं दिलजीत गाने में ‘डीसेंट मुंडे’ के तौर पर नजर आ रहे हैं।
गाने में दोनों पंजाबी अंदाज में डांस करते हुए दिख रहे हैं। दिलजीत का स्वैग हर बार की तरह इस गाने में भी नजर आ रहा है। तो वहीं सनी लियोनी भी ‘हबीबी’ गाने में काफी हॉट दिख रही हैं। दिलजीत और सनी लियोनी के अलावा गाने में वरुण शर्मा भी दिख रहे हैं। इस पैपी सॉन्ग में वरुण की कॉमेडी का बराबर तड़का लग रहा है। इस गाने में आवाज की जो खनक है वह Guru Randhawa की है। ऐसे में फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। देखें वीडियो:-
गाना Crazy Habibi vs Decent Munda को गुरु रंधावा ने आवाज दी है। गाने को कंपोज सचिन-जिगर ने किया है। लिरिक्स गुरु रंधावा के ही हैं। गाने के अरैबिक वोकल और लिरिक्स बेनी दयाल के हैं। अर्जुन पटियाला फिल्म का ये गाना काफी मस्ती भरा पार्टी सॉन्ग है। अरैबिक धुन के साथ गाना काफी डिफरेंट स्टाइल के साथ पेश किया गया है।
इस फिल्म का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही सामने आया था। फिल्म में कृति और दिलजीत की जोड़ी काफी मजेदार लग रही है। मस्ती-फन से भरपूर ये फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)