Sunny Leone: सनी लियोनी इन दिनों एम टीवी के शो स्प्लिट्सविला सीजन 12 में नजर आ रही हैं। गॉर्जियस सनी लियोनी ने हाल ही में एक एपिसोड के दौरान अपने डांस का जलवा बिखेरा। सनी लियोनी ने ब्लैक शिमरी मिनी ड्रेस में अपने गजब के डांस मूव्स किए, जिसे देख कर रणविजय संग बाकी सभी कंटेस्टेंट्स देखते ही रह गए। एक्ट्रेस ने इस दौरान कनिका कपूर के गाने ‘दूरों दूरों ढग नी’ गाने पर डांस किया।
सनी के इस परफॉर्मेंस को एमटीवी के इंस्टा ऑफीशियल ने भी शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा गया- ‘सीटियां…क्या मूव्स देखकर हो गए हो तुम भी डिस्ट्रैक्ट।’सनी के इस परफॉर्मेंस को देख कर उनके फैंस भी कमेंट सेक्शन पर बोल पड़े कि एक्ट्रेस काफी अट्रैक्टिव लग रही हैंछ। वहीं उनके डांस को लेकर कहा गया – सनी सुपर है। सनी के डांस मूव्स कमाल हैं। शो स्प्लिट्सविला यूथ के बीच काफी पॉपुलर है। शो का कॉन्सेप्ट आज की जनरेशन को काफी पसंद आ रहा है। शो इस बार सीजन 12 लेकर आया है। इस सीजन को भी बहुत पसंद किया जा रहा है। यहां देखें सनी का डांस:-
सनी इन दिनों नए नए प्रोजेक्ट को साइन कर रही हैं। हाल ही में सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक सुपरहीरो के लुक में दिखाई दीं। फिलहाल सनी ने इस वीडियो को लेकर फैंस के बीचकुछ साफ नहीं किया कि ये अपकमिंग प्रोजेक्ट कोई फिल्म है या ऐड का सीन है।
सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने खास अंदाज के लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन अवतार तक की तस्वीरें फैन्स का दिल जीत लेती हैं। सनी को इंस्टाग्राम पर 28.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं सनी सिर्फ 68 लोगों को ही इंस्टा पर फॉलो करती हैं। खास बात ये है कि सनी बॉलीवुड में से सिर्फ अरबाज खान और टीवी का बड़ा नाम रणवियजय को ही फॉलो करती हैं। इसके अलावा सनी की फॉलो लिस्ट में ज्यादातर विदेशी एक्टर ही शामिल हैं।

