Sunny Leone Dance on Arjun Patiala Song Video: सनी लियोनी अपने बोल्ड और ग्लैमरस अवतार के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लोग सनी की फिटनेस के अलावा उनके डांसिंग मूव्स के भी दीवाने हैं। हालांकि सनी बहुत कम ही गानों पर डांस करते हुए नजर आती हैं, लेकिन जब भी आती हैं उनका डांस वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो जाता है। ‘रागिनी एमएमएस-2’ के गाने बेबी डॉल से लोगों का जीत जीतने वालीं सनी का नया डांस नंबर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि लोगों का कहना है कि सनी ने उनका दिल लूट लिया है।

दरअसल सनी लियोनी ने दिलजीत दोझांस और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में डांस नंबर किया है। फिल्म का Crazy Habibi Vs Decent Munda गाना सनी और दिलजीत पर फिल्माया गया है। गाने में सनी लियोनी के डांस मूव्स देखने लायक हैं। ग्रीन और ब्लैक कलर के आउटफिट में सनी ने अपनी अदा और डांस से लोगों का दिल लूट लिया है। गाने के कमेंट बॉक्स में लोगों ने सनी की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- लंबे समय के बाद सनी मेरे फेवरेट सिंगर के गाने पर डांस करते हुए दिखाई पड़ी हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सनी आप ब्लैक ड्रेस और रेड लिप से मुझे मार रही हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- शानदार बेबी डॉल और दिलजीत।

सनी लियोनी के इस गाने को तीन घंटे के भीतर 5 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं। जबकि पोस्ट में हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट किये हैं। बता दें कि अर्जुन पटियाला फिल्म के इस गाने को गुरू रंधावा ने अपनी आवाज दी है। ‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अर्जुन पटियाला एक कॉमेडी फिल्म है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)