Sunny Leone: सनी लियोनी और डेनियल वेबर करीब 12 सालों से साथ हैं। सनी लियोना बताती हैं कि पहली बार उनकी मुलाकात डेनियल से कैसे हुई। एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने बताया कि वह लॉस वेगास गई थीं। वह किसी शूट के सिलसिले में अपनी एक पक्की दोस्त के साथ गई थीं। सनी बताती हैं कि उस वक्त उनका नया नया ब्रेकअप हुआ था।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया- ‘मैं नई सिंगल थी। मेरी दोस्त औऱ मैं काम के सिलसिले में वहां थे। मैंने कहा कि मैं सिंगल हूं तो मैं अब खूब घूमूंगी, मैं नए लोगों से मिलूंगी, मैं खूब पियूंगी औऱ वन नाइट स्टैंड करूंगी। तभी मैंने डानियल को देखा और कहा वॉव बैड बॉय। लेकिन वह पूरी तरह से अपोजिट निकला।’ एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके पति काफी शर्मीले किस्म के हैं। डैनियल कहते हैं कि सनी जैसा चाहती थीं वह वैसे नहीं निकले। तभी सनी ने पति डेनियल की बात काटी औऱ कहा कि नहीं वह ठीक वैसे हैं जैसा वह चाहती थीं।
सनी ने ये भी बताया कि- जब डैनियल ने मुझे औऱ मेरी दोस्त को साथ देखा तो वह कंफ्यूज थे। पहले उन्हें लगा कि हम लेस्बियन हैं। क्योंकि हमने हाथों में हाथ पकड़े हुए थे।’ सनी ने बताया जब वह ओमान में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तब उन्हें अहसास हुआ कि डेनियल ही वह हैं जिनको वह खोज रही थीं। सनी ने बताया- उस वक्त वैलेंटाइनडे का मौका था। कोई फनी मोमेंट नहीं हुआ ये बिलकुल जैंटलमेन हैं। हम हर दिन बात किया करते थे। इन्होंने कुछ फ्लॉवर्स सेंड किए थे जिसमें कुछ सीडीज भी थीं। यह ओल्ड फैशन रोमांस था।
बता दें सनी लियोनी और डेनियल वेबर के तीन बच्चे हैं- निशा, एशर और नोआ। सनी अकसर अपने तीनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
सनी औऱ डेनियल इन दिनों तीनों बच्चों का खास खयाल रख रहे हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद से सनी और डेनियल अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं।