Sunny Leone: अरबाज खान का शो ‘पिंच बाय अरबाज खान’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। अरबाज के नए चैट शो का फॉर्मेट काफी यूनिक है। शो में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कि सिर्फ सोशल मीडिया से लिए जाते हैं। ऐसे में इस तरह के सवाल भी सामने आते हैं जो कि काफी भद्दे होते हैं, जिन्हें सुनकर स्टार्स अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाते और रोने की स्थिति में आ जाते हैं। अरबाज खान कहते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग ऐसी-ऐसी बाते करते हैं और भद्दे-भद्दे सवाल करते हैं जिनका उत्तर देना मुश्किल हो जाता है।
अरबाज कहते हैं कि सनी लियोनी के साथ शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया से एक सवाल सामने आया। उस सवाल के बारे में जानने के बाद सनी लियोनी रोने लगीं। अरबाज ने कहा, ‘वह सवाल मैंने तो बनाया नहीं था। वह सवाल पब्लिक डोमेन में था ऐसे में क्या किया जा सकता है। इससे पहले भी कई सितारे ऐसे सवालों से परेशान हुए हैं। मेरी कोशिश रही है कि मेरे सवाल सेलेब्स को ज्यादा परेशान न करें। ताकि शो के बाद किसी की पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ पर असर न पड़े।’
अरबाज ने आगे कहा, ‘यह सोशल मीडिया की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, जिसे शो के जरिए दर्शकों को बताया जा रहा है। शायद इस शो को देखने के बाद लोगों को समझ में आएगा कि उनका एक गलत सवाल किसी के दिल को कितना ठेस पहुंचा सकता है। हम अपनी लाइफ में नेम फेम और सम्मान के लिए काम करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आपके सम्मान को रौंदने की कोशिश की जाती है।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

