अभिनेता सनी देओल अपने पिता धर्मेंद के साथ 9000 फीट की ऊंचाई पर कैंप करने पहुंचे हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धर्मेंद्र अपने बेटे की तारीफ करते दिखे हैं। धर्मेंद्र और सनी देओल एक टेंट में बैठे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में कह रहे हैं कि हमें ऐसे ही हंसी-खुशी से जीना चाहिए। सनी देओल ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बर्फ के गोले से खेलते नज़र आए हैं।
धर्मेंद्र के साथ शेयर किए गए वीडियो में सनी देओल उनके पास बैठकर मुस्कुरा कर रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में कह रहे हैं, ‘हम नौ हजार फीट की ऊंचाई पर मजे कर रहे हैं। लोगों को ऐसे ही जीना चाहिए। मैं आप सबसे प्यार करता हूं। ये सब भगवान की कृपा है और आप लोगों की दुआएं हैं।’
सनी देओल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बस हम दोनों…आसमान में किला बना रहे हैं…बस हम दोनों।’
सनी देओल छुट्टियों के एक और वीडियो में अपनी मां प्रकाश कौर के साथ बर्फ से खेल रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हम जितने भी बड़े हो जाएं, इनके लिए तो हम बच्चे ही रहेंगे। माता-पिता का प्यार ही एक अनमोल और सच्चा प्यार है, इनकी कद्र करें। ये लम्हा मेरे यादगार लम्हों में से एक है जहां मैंने अपनी मां के साथ अपने बचपन को फिर से महसूस किया।’
सनी देओल और बॉबी देओल ने पिछले महीने ही अपनी मां को जन्मदिन पर विश किया था। प्रकाश कौर लाइमटाइट और सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। उनकी तस्वीरें भी कभी सामने नहीं आती लेकिन अपने जन्मदिन के मौके पर सनी और बॉबी के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो मुस्कुरा रहीं थीं।
कुछ समय पहले प्रकाश कौर के साथ सनी देओल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। एयरपोर्ट के वीडियो में सनी देओल अपनी मां के पीछे चल रहे थे। जब उनकी मां का दुप्पटा जमीन को छूने लगा तब उन्होंने उसे उठाकर प्रकाश कौर के कंधे पर रखा था। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया था।
