बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के साथ-साथ उनके बेटों, पोते और बेटी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूब पहचान बनआई है। फिल्मी दुनिया में इतना नाम कमाने के बाद भी देओल परिवार अकसर मीडिया से दूर रहने की कोशिश करता है। वहीं जब यह सवाल सनी देओल से इंटरव्यू में किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि देओल परिवार को खुद को बेचना पसंद नहीं है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा था कि आजकल लोगों में शर्म नहीं है और वह किसी भी मुद्दे के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं।
सनी देओल ने परिवार द्वारा मीडिया से दूर रहने की वजह जाहिर करते हुए कहा था, “हमारे परिवार की कुछ गरिमा है और हम उसी के साथ रहना चाहते हैं जो आज हम हैं। हमें खुद को बेचने का कोई शौक नहीं है। आजकल लोग किसी भी मुद्दे के बारे में बात करने में या खुलासे करने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करते हैं।”
सनी देओल ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “हो सकता है कि आज समाज की संस्कृति या प्रवृत्ति ऐसी हो चुकी हो, लेकिन हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं करने वाले हैं।” अपने बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा, “मुझे मेरे काम की वजह से जाना जाना चाहिए, न कि इस वजह से कि मैं क्या करता हूं और खुद का कैसे प्रचार करता हूं।”
सनी देओल ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि मैं जीवन में बुरी चीजों के कारण लोकप्रिय होना नहीं चाहता हूं। एक्टर ने इस बारे में आगे कहा, “लोगों को मुझे प्यार मेरे काम के कारण देना चाहिए। अगर उन्हें मेरा काम पसंद नहीं है तो उन्हें मुझे बाहर कर देना चाहिए।”
इंटरव्यू में सनी देओल ने जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी बातें कीं। एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा सफर काफी अच्छा रहा है। मैंने जिंदगी में काफी कुछ देखा, हालांकि मैं इन्हें बदलना बिल्कुल भी नहीं चाहूंगा। क्योंकि हर एक लम्हे ने मुझे कुछ न कुछ जरूर सिखाया है। कुछ साल मेरी जिंदगी में मुश्किलों भरे थे, लेकिन ऐसा वक्त तो हर किसी की जिंदगी में होता है।”