सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। सनी देओल के करियर की एक ऐसी ही फिल्म थी ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’। इस फिल्म की कहानी काफी अलग थी यही वजह थी कि दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था, जिसकी वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं। गदर की ज्यादातर शूटिंग पंजाब के अमृतसर में हुई थी। इसी दौरान कपिल शर्मा के साथ भी एक घटना हुई थी।
कपिल ने अपने टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इसका जिक्र किया था। कपिल शर्मा ने बताया था, ‘मेरे पिता पुलिस में थे तो उनकी ड्यूटी भी वहीं पर लगी थी। उन्होंने मुझे कहा कि सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है तुझे आना है? लोकल क्लब में किसी ने अफवाह फैला दी कि शूटिंग का हिस्सा बनने का मौका पाइए और सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा। हमें बाद में पता चला कि सनी पाजी वहां आए भी नहीं थे क्योंकि सीन तो कुछ और ही शूट हो रहा था।’
ट्रेन पर दो-तीन बार चढ़ गए थे कपिल शर्मा: कपिल शर्मा आगे बताते हैं, ‘इस सीन में अमीषा पटेल और अमरीश पुरी थे। मेरे साथ दोस्त भी था। उन्होंने कहा कि जैसे ही एक्शन होगा आपको भागकर चढ़ना होगा। अमीषा पटेल दो बार कोशिश करने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाई। बाद में हमें पता चला कि अमीषा को तो ट्रेन पर चढ़ना ही नहीं था। मैं ट्रेन के ऊपर दो तीन बार चढ़ गया। मुझे आइडिया आया कि इतनी भीड़ में मेरा सीन नहीं आएगा।’
फिल्म से कट गया था कपिल का सीन: कपिल ने बताया, ‘एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा जीप पर खड़े होकर बता रहे थे। मैंने देखा एक खाली जगह तो मैंने वहां दौड़ने का प्लान बनाया। मैं अकेला दूसरी तरफ दौड़ा तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया और एक प्यारी सी गाली दी। मैंने उन्हें बताया कि आपने एक्शन बोला है तो मैं भाग रहा हूं उन्होंने मुझे भगा दिया। मैं वापस भीड़ में भागा। फिर मैं दोस्तों को वो सीन दिखाने के लिए सिनेमा ले गया, लेकिन मेरा सीन ही काट दिया गया था।’