बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके करियर में ‘गदर’ मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीशा पटेल लीड रोल में नज़र आई थीं। अनिल शर्मा ने फिल्म डायरेक्ट की थी। अनिल शर्मा ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए फिल्म से जुड़े कई किस्से साझा किए थे। अनिल शर्मा और सनी देओल ने फिल्म के प्रीमियर पर एक शर्त भी लगाई थी।
अनिल शर्मा ने बताया था, ’15 जून 2001 को मेरे पास फोन आया। मैंने फोन उठाया तो सामने से एक बंदा बोल रहा था। वो बोला कि मैं भुवनेश्वर से थिएटर का मालिक बोल रहा हूं और लोग यहां पैसे फेंक रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि हमें ये फिल्म देखनी नहीं तो थिएटर तोड़ देंगे। लोगों को फिल्म इतनी अच्छी लगी कि लोग हर डायलॉग पर पैसे उड़ा रहे थे। मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा कि ऐसा भी होता है।’
सनी देओल ने लगाई थी शर्त: अनिल शर्मा ने आगे बताया था, ‘मेरी पत्नी सामने थी और मैंने उन्हें बताया कि फिल्म हिट हो गई है। पत्नी ने मुझे अखबार दिया और बोला कि देखो ये क्या लिखा हुआ है। अखबार में ‘गदर’ काटकर ‘गटर’ लिखा हुआ था। मैंने कहा कि पता नहीं ये कौन है? मैंने कहा कि ठीक है अब उसे जो लिखना है तो लिखने दो। शाम को गदर का प्रीमियर हुआ और अचानक पब्लिक पागल हो गई। सनी साहब और मैं दोनों ही शराब नहीं पीते और हमने शर्त लगाई थी कि अगर गदर हिट हुई तो एक-एक पेग लेंगे।’
अनिल शर्मा ने पार्टी का किस्सा सुनाया था, ‘इसके बाद अनिल शर्मा और सनी देओल मुंबई के ताज होटल पहुंचते हैं। यहां पार्टी का आयोजन किया गया था। ताज में मैंने और सनी साहब ने जीवन में पहली बार शराब पिया था। हम लोग वो पेग कभी ज़िंदगी में नहीं भूल सकते हैं। महाराष्ट्र में फिल्म का सबसे बड़ा बिजनेस हुआ है।’ बता दें, गदर में अमरीश पुरी भी नज़र आए थे। फिल्म का बजट करीब 19 करोड़ रुपए था जबकि पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर’ ने 544 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।