बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने अचानक फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। सनी देओल ने बताया था कि कमर में दर्द के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से वह अचानक फिल्मों से दूर भी हो गए थे। सनी ने अपनी कमर में दर्द के पीछे के कारण के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था कि स्टंट करते हुए उन्हें कमर में दर्द की दिक्कत शुरू हुई थी।

इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में सनी देओल ने कहा था, ‘बेताब से ही मैंने डुप्लीकेट का काम खुद करना शुरू कर दिया था। मुझे याद है पापा चले गए थे उस दिन। उन्होंने कहा था कि मेरे बेटे से कुछ मत करवाना। घोड़े का शॉट था और मेरे डबल वो सीन कर नहीं पा रहे थे। मैंने खुद ही कोशिश करने का फैसला कर लिया। मैं घोड़े पर बैठा और गिरा नहीं। वहां से फिर मैंने ये काम खुद करना शुरू कर दिया।’

डांस क्यों नहीं कर पाते सनी देओल: सनी देओल ने कहा, ‘मैंने खुद ही डबल का काम भी करना शुरू कर दिया। हमारे पास कुछ भी नहीं था। न हमारे पास एयर बैग्स होते थे और न ही कुछ अन्य सुरक्षा की चीजें होती थीं। मैंने खुद ही अपने आप किया जो भी किया।’ ये जवाब मिलने के बाद रजत शर्मा उनसे पूछते हैं, ‘आप सब चीजें खुद करते हैं। डांस करते हैं, घोड़े पर चढ़ जाते हैं। लेकिन डांस करने में क्यों हिचकते हैं?’ सनी देओल ये सवाल सुनकर बहुत तेजी से हंसते हैं।

बॉबी देओल पर क्या बोले सनी: सनी देओल जवाब देते हैं, ‘वो ये हुआ कि जब मैंने इंडस्ट्री जॉइन की तो मेकर्स को कह दिया था- मर्द आदमी नाचता नहीं, नचाता है। लेकिन पता नहीं चला कि वक्त मुझे भी नचा देगा। क्या करूं? मुझे जितना डांस आता है बस उतना ही आता है। मेरे भाई बॉबी देओल अच्छा डांस करते हैं। क्योंकि डांस में थोड़ा पर्सनैलिटी का भी चक्कर होता है। हमारा शरीर ही कुछ ऐसा बना है। बॉबी जिस तरह म्यूजिक पर मूव करता है वो बिल्कुल कमाल है।’