बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं। सनी पिता को ही अपना गुरु मानता हैं। एक बार उनसे जब पिता को अवॉर्ड न मिलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने पिता के खिलाफ बोलने वालों को उखाड़ देने तक की बात कह डाली थी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मेरे पापा बस पापा हैं, वो जो चाहते हैं वो करते हैं। क्योंकि उनका संघर्ष हम सबसे बहुत ज्यादा बड़ा था।

इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा ने पूछा था, ‘धरम जी के बारे में हमेशा ये किस्से चलते थे कि वो जब पीना शुरू करते थे तो बस पीते रहते थे। जैसे बरसात है तो पीते ही जा रहे हैं।’ इस पर सनी देओल ने कहा था, ‘पापा तो पापा हैं और पापा, पापा ही रहेंगे। वो वहां से आए हैं जहां से कोई आता नहीं है। अगर आता है तो यहां तक पहुंच नहीं पाता है। पापा जो चाहते हैं वो करते भी हैं।’

रजत शर्मा कहते हैं, ‘आपके पिता ने इतनी हिट फिल्में कीं, लेकिन आपको लगता है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से वापसी नहीं मिली।’ सनी देओल आगे कहते हैं, ‘हम एक्टर्स हैं। हमें वापसी जनता से मिलती है। मुझे लगता है कि पापा सबके दिलों में ऐसे बैठे हुए हैं कि हर कोई नहीं बैठ सकता। पापा ने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई वो अवॉर्ड से ज्यादा बड़ी है। मैं पापा का इतना बड़ा फैन हूं अगर पापा के बारे में कुछ भी हो जाए तो मैं उस आदमी को उखाड़ दूंगा।’

जब धर्मेंद्र को हिट करने पर एक्टर पर भड़क गए थे सनी: धर्मेंद्र ने ‘डांस इंडिया डांस’ में बताया था कि एक बार फिल्म में एक्टर एम राजन ने उन्हें हिट कर दिया था और उस दौरान सनी देओल काफी छोटे थे। सनी देओल को इस बात पर काफी गुस्सा आ गया था। एक बार राजन धर्मेंद्र के घर मिलने के लिए पहुंचे थे क्योंकि असल जिंदगी में दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। यहां सनी गुस्से में छत पर टहल रहे थे। धर्मेंद्र ने सनी देओल से पूछा था कि वो इतना गुस्सा क्यों हैं? तो उन्होंने कहा था कि मैं इसे नहीं छोड़ूंगा क्योंकि इन्होंने आपको हिट किया था। धर्मेंद्र ने सनी को कई बार समझाया कि वो फिल्म थी, लेकिन वो नहीं माने।