बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सनी देओल ने यूं तो फिल्म ‘बेताब’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, लेकिन उनकी फिल्म ‘गदर’ को अलग ही लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल के डायलॉग और उनके एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन खास बात तो यह है कि सनी देओल अब जल्द ही ‘गदर 2’ लेकर आने वाले हैं और फिल्म की शूटिंग का पहला चरण भी उन्होंने पूरा कर लिया है। इतना ही नहीं, एक्टर ने ‘गदर 2’ का पहला लुक भी साझा किया है।

सनी देओल ने ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया, साथ ही 20 साल बाद के ‘तारा’ को फैंस के सामने पेश किया। फिल्म के इस लुक में सनी देओल सिर पर पगड़ी बांधे आग के पास बैठे नजर आए। इन तस्वीरों को साझा करते हुए एक्टर ने लिखा, “किसी भाग्यशाली को ही जिंदगी के खास किरदार को वापस लाने का मौका मिलता है।”

सनी देओल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “फिल्म ‘गदर 2’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है।” उनके इस पोस्टर को लेकर फैंस में भी अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिली। लोगों ने सनी देओल के ‘गदर 2’ के लुक की सराहना तो की ही, साथ ही उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दीं। बता दें कि सनी देओल के साथ फिल्म में अमीशा पटेल भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी।

इसी साल जून माह में सनी देओल और अमीशा पटेल की ‘गदर’ को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके थे। इस सिलसिले में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था, “पूरा राष्ट्र चाहता है कि तारा सिंह वापस आए और जीते बड़ा हो जाए।”

इससे इतर ‘गदर 2’ के विवादों में फंसने की भी खबर आ रही है। दरअसल, जिस घर में फिल्म की शूटिंग की गई है, उस घर के मालिक ने फिल्म निर्माताओं पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मकान मालिक का आरोप है कि फिल्म के लिए मात्र 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल की बात हुई थी, जिसके लिए 11 हजार रुपये प्रतिदिन देने थे। लेकिन फिल्म यूनिट ने उनके पूरे घर का इस्तेमाल किया, साथ ही बड़े भाई के घर भी शूटिंग की गई। ऐसे में कुल बिल 56 लाख रुपये का बन रहा है।