सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सपरहिट फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र अक्सर अपने बेटे सनी और बॉबी देओल को लेकर कई बातें शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र की गिनती बॉलीवुड के बेबाक एक्टर्स में भी होती है। वह अक्सर अपने बेटों को लेकर कई बातें शेयर करते हैं। कई खास मौकों पर धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों के बीच खास बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है। तीनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं।
साथ ही धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉबी देओल की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘ये चेहरा, अपना ख्याल नहीं रखता है।’ साथ ही उन्होंने सनी देओल की भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। बड़ी बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘ये बड़ा ही अंदाजा रखता है… मगर शो ऑफ नहीं करता है।’ ये गदर की कैरेक्टर तारा सिंह की एक तस्वीर है, जिसे सनी देओल ने फैन ने एडिट भी किया है।
बॉबी देओल ने हाल ही में कामयाब वेब सीरीज आश्रम से कमबैक करने की कोशिश की है। ये वेब शो सुपरहिट साबित हुआ था। इसके बाद बॉबी देओल ने लगातार दो सीज़न में काम किया था और वह इसके तीसरे सीज़न की शूटिंग में भी बिजी हैं। इसमें वह एक विवादित धर्मगुरु के किरदार में नज़र आ रहे थे। वहीं, सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी अभी अपनी अगली फिल्म गदर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। सनी के साथ फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी नज़र आएंगे।
धर्मेंद्र ने इसके साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने बेटे सनी के बारे में क्या पसंद नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘वह बहुत अकेला रहना पसंद करता है, किसी से ज्यादा बात नहीं करता है। ये कई बार मुझे बहुत परेशान करती है। अगर मैं ऐसा कहता हूं तो इसका मतलब है कि मुझे सनी वो आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वह अपने दिल की बात भी किसी के साथ शेयर नहीं करता है। भले ही वह आपके बारे में कितनी अच्छा महसूस कर रहा हो, लेकिन आपको इसके बारे में नहीं कहेगा। जब वो गुस्से में होता है तभी आपको उसके बारे में कुछ पता चल पाता है।’
सनी देओल को जब भी समय मिलता है तो वह अपने परिवार के साथ बिताते हैं। हाल ही में वह धर्मेंद्र के साथ पहाड़ों पर गए थे। उन्होंने इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया था। उनका पूरा परिवार मनाली पहुंचा था। धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल का इसके लिए शुक्रिया अदा भी किया था। धर्मेंद्र ने लिखा था, ‘मेरा प्यारा बेटा मुझे हमारे सुंदर हिमाचल की तरफ टूर पर ले गया था। ये शानदार हॉलीडे ट्रिप था।’