बॉलीवुड में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और यहां तक कि खुद अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने भी अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम किया और फिल्मों में रोमांस भी किया। लेकिन जब बात सनी देओल की हो तो उन्हें लेकर कहा जाता है कि वह अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम करने से अकसर पीछे हटते हैं। फिल्म ‘सिंह साब दी ग्रेट’ को लेकर भी कहा गया था कि उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करने में उनके पसीने छूट गए थे। वहीं जब यह सवाल सनी देओल से इंटरव्यू में किया गया तो भी उन्होंने जबरदस्त जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल, बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा गया कि वह किस यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं? इसके जवाब में सनी देओल ने कहा, “अगर मैं कम उम्र की लड़कियों के साथ काम करुंगा तो आप लोग कहोगे कि इसे शर्म नहीं हाती है यंग लड़कियों के साथ काम करते हुए।”
सनी देओल ने सवाल का जवाब देते हुए आगे कहा, “सभी लोग लिखना या ट्वीट करना शुरू कर देंगे, ऐसे में मुझसे ऐसी चीजें मत पूछिये, जो मुझे किसी गलत तरीके से पेश करे।” बता दें कि फिल्म ‘सिंह साब दी ग्रेट’ में सनी देओल ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ रोमांटिक सीन फिल्माया था।
फिल्म की रिलीज के वक्त जहां सनी देओल 57 वर्ष के थे तो वहीं उर्वशी रौतेला 19 वर्ष की थीं। सीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “हम केवल एक्टिंग कर रहे थे। हम सच में पति पत्नी नहीं थे। अगर वह मुझसे ज्यादा छोटी है तो ठीक है। बहुत सारी पत्नियां अपने पतियों से छोटी होती हैं।”
सनी देओल ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “इसमें कहीं कुछ छुपा नहीं है। और मैं जाहिर तौर पर यह कह सकता हूं कि उर्वशी उस वक्त 19 वर्ष की नहीं थी।” इससे इतर अपने एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया था कि कई एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं।
सनी देओल ने इस बारे में कहा था, “जब भी मैंने किसी टॉप एक्ट्रेस को अपने साथ काम करने का ऑफर दिया तो उन्होंने मुझे मना कर दिया। वह शाहरुख, सलमान और ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहती थीं। तो यह बात भी ठीक है। इसीलिए मैंने उर्वशी रौतेला जैसी नई एक्ट्रेस की तलाश की थी।”