सनी देओल आज बॉलीवुड के अलावा राजनीति में भी अपने पैर जमा चुके हैं। वो पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं। सनी देओल का फिल्मी करियर भी काफी शानदार रहा और उसी तरह चर्चे में रहे उनके कुछ अफेयर्स भी। उन्होंने फ़िल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट थीं अमृता सिंह। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें आने लगीं। फिल्म रिलीज के बाद भी सनी देओल और अमृता सिंह का मिलना जारी रहा। इस रिश्ते में दरार तब आई जब अमृता सिंह को यह पता चला कि सनी देओल शादीशुदा हैं।
दरअसल सनी देओल की शादी उनकी पहली फिल्म के रिलीज़ से पहले ही पूजा से हो गई थी। शादी गुपचुप तरीके से हुई थी और इस बात का पता सालों तक किसी को नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की शादी एक बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि सनी की शादी की खबर फैले और बेटे की पहली ही फिल्म पर उसका असर हो। इसलिए शादी को छुपाकर ही रखा गया। लेकिन जब अमृता सिंह को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सनी देओल से दूरी बना ली। इस तरह उनका रिश्ता टूट गया।
अमृता सिंह के बाद सनी देओल की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया आईं। उन दिनों डिंपल कपाड़िया अपनी शादीशुदा जिंदगी से बिल्कुल खुश नहीं थीं और वो राजेश खन्ना से साल 1982 के आस- पास अलग रहने लगीं थीं। सनी देओल के साथ डिंपल कपाड़िया ने पहली बार फिल्म, ‘मंजिल मंजिल’ में काम किया।
इसी फ़िल्म के दौरान दोनों करीब आए और उनका रिश्ता गहरा होता चला गया। इसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्में की जो सफल भी हुईं।कहा जाता है कि डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने सीक्रेट तरीके से शादी भी कर ली थी। इस तरह की खबरों से सनी देओल की पत्नी पूजा काफी नाराज़ हो गईं और उन्होंने एक बार गुस्से में घर छोड़ने का फैसला कर लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा ने सनी देओल को धमकी दी थी कि अगर वो डिंपल कपाड़िया का साथ नहीं छोड़ेंगे तो वो अपने दोनों बेटों के साथ घर छोड़ देंगी। इसके बाद सनी देओल ने डिंपल से अपनी नजदीकियां कम कर ली। कहा जाता है कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का रिश्ता करीब 11 सालों तक चला था।