Happy Birthday Sunny Deol: सनी देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं। 19 अक्टूबर 1957 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर जन्मे सनी देओल आज खुद दो बच्चों के पिता हैं। सनी के दोनों बच्चे, करण और राजवीर, भी एक्टर बन चुके हैं। हालांकि दोनों की ही डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके उलट सनी देओल और बॉबी देओल, इन दोनों भाइयों ने बेताब और बरसात नाम की सुपरहिट फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
सनी देओल ने हाल ही में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म में सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आए थे। फिल्म की सक्सेस पार्टी में पूरा देओल परिवार साथ दिखा था। हेमा मालिनी, ईशा देओल और आहना देओल, हर किसी ने सनी की सफलता पर प्यार लुटाया था।
बात सनी देओल के लव लाइफ की करें तो उनका नाम यूं तो की अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने शादी रचाई फिल्मों से दूर ब्रिटिश राजपरिवार की लड़की लिंडा से। सनी से शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम पूजा कर लिया है और दुनिया आज उन्हें पूजा देओल के नाम से जानती है।
पूजा देओल हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन हैं। पूजा के पिता का नाम कृष्ण देव महल मां का जून सारा महल है। जून ब्रिटेन के शाही परिवार से संबंध रखती हैं। बात पूजा की करें तो वह भी अपनी सास प्रकाश कौर की ही तरह फिल्मी चकाचौंध से दूर रहकर घर परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं। वह ना के बराबर किसी फिल्मी पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन्स में नजर आई हैं। हालांकि ये बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि पूजा देओल का फिल्मों से प्रोफेशनल रिश्ता भी है।
पूजा देओल ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की कहानी लिखने में अपना योगदान दिया है। इस फिल्म में उनके पति सनी, ससुर धर्मेंद्र और देवर बॉबी एक साथ नजर आए थे। फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके अलावा पूजा सनी देओल के साथ एक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। फिल्म का नाम था हिम्मत। हिम्मत में पूजा देओल ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था।