करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अब संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने भाई के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए दुख जताया कि उनकी आपसी बातचीत पिछले 4 सालों से एक मामूली झगड़े की वजह से बंद थी।
मंधिरा कपूर की भावुक पोस्ट
मंधिरा ने बिज़नेस टाइकून संजय कपूर की कुछ अनदेखी बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी दिल की बात लिखी है। संजय की बहन मंधिरा कपूर ने भावुक पोस्ट में लिखा:
“भले ही हम पिछले 4 सालों से बात नहीं कर रहे थे, एक मामूली भाई-बहन की लड़ाई ने अहंकार और जिद के कारण बहुत बड़ा रूप ले लिया, लेकिन इससे हमारी पुरानी यादें नहीं मिट सकतीं।”
उन्होंने आगे लिखा:
“हमारा बचपन शानदार था, दो प्यारे माता-पिता के साथ एक सुखद जीवन, हमारी साझी सीक्रेट्स, रात को देर तक जागना, घर से छुपकर बाहर निकलना, वो बेवकूफी भरे चुटकुले जिन पर हम घंटों हँसते थे, जबकि और लोग हमें घूरते रहते थे। वो हमेशा मेरी और मेरी बहन की देखभाल करता था- एक सच्चा बड़ा भाई और दोस्त।”
मंधिरा ने आगे लिखा,
“अंत में जो हुआ, वो दर्दनाक और निरर्थक था। अब मेरे पास उसे दोबारा पाने का मौका नहीं है। अब हम ‘हम’ नहीं रहे। ये तोड़ देने वाला सच है कि हमने वो रिश्ता ठीक नहीं किया और अब दिल भी टूटा हुआ है।”
मंधिरा ने लिखा,
“मुझे यकीन है कि भले ही हम हाल में दूर थे, वो जानता था कि मैं उससे प्यार करती हूं और मेरे दिल में ये विश्वास है कि वो भी यही उम्मीद करता था कि हम फिर से वैसे हो जाएंगे जैसे पहले 47 सालों में थे।”
“मैं अपने भाई को बहुत मिस करती हूं और इस बात को मानना मुश्किल है कि मैं उसे फिर कभी इस जीवन में नहीं देख पाऊंगी। लेकिन मुझे भरोसा है कि वो अब पापा के पास है, और एक दिन हम सब फिर साथ होंगे, लेकिन अभी के लिए, ये काफी नहीं है।”
एक सीख छोड़ गई मंधिरा की पोस्ट
मंधिरा ने आगे लिखा:
“उन सभी के लिए जो किसी अपने से नाराज़ हैं, चाहे वो परिवार हो या दोस्त- मेरी कहानी से सीख लें।
ज़िंदगी नाज़ुक है, हर दिन एक तोहफा है। किसी छोटे से झगड़े में समय न गवाएं, आपको नहीं पता कि उस रिश्ते को दोबारा ठीक करने का मौका मिलेगा या नहीं।
अगर नहीं मिला, तो सिर्फ पछतावा ही रह जाएगा।”
“मैं सब कुछ दे दूंगी अगर मुझे बस एक बार अपने भैया से मिलकर ये कहने का मौका मिल जाए, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।”
संजय कपूर की बचपन की तस्वीरें
मंधिरा की पोस्ट पर संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता महतानी ने भी मंधिरा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी।
नौकर चौंक गया क्योंकि…’ जब सलमान खान के घर में जबरन घुस गई थी महिला, एक्टर ने खुद बताया क्या हुआ था
19 जून को हुआ संजय कपूर का अंतिम संस्कार
संजय कपूर का अंतिम संस्कार 19 जून को नई दिल्ली में किया गया था। 12 जून को लंदन में उनका निधन हुआ था। वे करिश्मा कपूर के पूर्व पति और दो बच्चों के पिता थे।
दिल्ली में रविवार को संजय कपूर की प्रार्थना सभा हुई थी। इस सभा में उनकी पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ पहुंचीं। करिश्मा की बहन करीना कपूर और बहनोई सैफ अली खान भी वहां मौजूद थे।
इस दौरान करिश्मा और उनके बच्चे संजय की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और उनकी मां के साथ खड़े दिखे। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में, प्रिया सफेद सूट में हाथ जोड़े बैठी हैं, जबकि करिश्मा उनके पीछे खड़ी हैं। उनके आसपास सभी बच्चे हैं। प्रिया और संजय का एक बेटा भी है जिसका नाम है- अजारियास।
बताया गया है कि संजय की मौत पोलो मैच के दौरान हुई, जब उन्होंने एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे दिल का दौरा पड़ा। संजय सिर्फ 53 साल के थे।
संजय की पत्नी बनने से पहले प्रिया की शादी विक्रम चटवाल से हुई थी। इनकी एक बेटी सफीरा चटवाल भी है, जो संजय कपूर के जीवन का अहम हिस्सा थीं।
करीना कपूर और सैफ अली भी भावुक नजर आए
सभा के दौरान करीना कपूर भावुक दिखीं, जबकि सैफ अली खान अन्य मेहमानों से बातचीत करते नजर आए। नेहा धूपिया भी वहां नजर आई थीं।
यहां क्लिक करके जानें कितनी थी संजय कपूर की नेट वर्थ, वो कितनी संपत्ति अपने पीछे छोड़कर गए हैं।