अपने दिवंगत पति संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार में नॉन-एग्जक्यूटिव डायरेक्टर बनने के कुछ ही दिनों बाद, प्रिया सचदेव ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले बदलाव किए। इंस्टाग्राम पर उनके बायो में अब लिखा है – नॉन-एग्जक्यूटिव डायरेक्टर, सोना कॉमस्टार। इतना ही नहीं प्रिया ने इंस्टाग्राम हैंडल का नाम भी चेंज कर लिया है, पहले जो था- ‘प्रिया सचदेव कपूर’, अब वह हो गया है ‘प्रिया संजय कपूर’।

यह बदलाव ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही हफ्ते पहले संजय कपूर की इंग्लैंड में एक अजीब और दर्दनाक हादसे में मौत हुई थी। पोलो खेलते समय उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार नई दिल्ली में हुआ।

संजय कपूर की मौत के बाद उनकी हज़ारों करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद भी सामने आ चुका है। हाल ही में उनकी मां रानी कपूर ने कंपनी के बोर्ड को एक पत्र लिखा। आरोप लगाया कि बेटे की मौत के बाद उन्हें बिना वजह कई कागज़ों पर साइन करने को मजबूर किया गया और कुछ लोग खुद को परिवार का प्रतिनिधि बताकर कदम उठा रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि यह इशारा प्रिया की तरफ है।

5500 रुपये लेकर आए, 12 लड़कों के साथ रहे, लोकल ट्रेन में किया सफर, अब गरीबों का मसीहा बने ये एक्टर

संजय और प्रिया के एक बेटा है – अज़ारियस, और प्रिया की पिछली शादी से एक बेटी है जिसका नाम है सफीरा। सफीरा पहले सोशल मीडिया पर अपने पिता विक्रम चटवाल के नाम से जानी जाती थीं, लेकिन अब वह सिर्फ अपने पहले नाम का इस्तेमाल करती हैं।

प्रिया का अतीत भी कम चर्चा में नहीं रहा। 2000 के दशक में मॉडलिंग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा, फिल्म ‘नील एंड निक्की’ में छोटी सी भूमिका भी निभाई। उनकी पहली शादी होटलियर विक्रम चटवाल से हुई थी, जो 2011 में टूट गई। लंबे कस्टडी विवाद के बाद उन्होंने 2017 में संजय कपूर से शादी की।

संजय इससे पहले अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पति रह चुके थे। दोनों के दो बच्चे हैं – समायरा और कियान। खबरों के मुताबिक, तलाक के समय संजय ने करिश्मा के बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड और एक घर दिया था।

Saiyaara BOX Office Collection Day 12: नहीं थम रही ‘सैयारा’ की आंधी, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर भरी हुंकार

दिलचस्प बात यह है कि संजय की मौत से कुछ ही हफ्ते पहले प्रिया ने एक इंटरव्यू में करिश्मा-संजय की शादी पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था –
“संजय की पिछली शादी कोई पारंपरिक शादी नहीं थी। उस शादी से उनके दो खूबसूरत बच्चे हैं। हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं और आज हम एक खूबसूरत, मिश्रित परिवार हैं।”

संजय की मां ने इस मौत को भी अननेचुरल कहा है, यहां क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं।