बॉलीवुड के मशहूर कपल की लिस्ट में गोविंदा और सुनीता आहूजा का नाम शामिल किया जाता है। इन दिनों दोनों का रिश्ता फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। शुरुआत में गोविंदा-सुनीता के अलग होने की अफवाहों ने हलचल तेज कर दी थी। फिर बाद में कपल ने साथ नजर आकर इस तरह की बातों पर विराम लगा दिया। इस बीच सुनीता आहूजा ने हालिया इंटरव्यू में पति को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे लोग एक्टर के ऊपर तंज के रूप में देख रहे हैं। गोविंदा के फैंस को थोड़ी हैरानी भी हो रही है।

90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले गोविंदा लोगों के दिलों पर राज करते हैं। कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में उनका शायद आज भी कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। साल 2025 में गोविंदा की वाइफ सुनीता ने खुद दोनों के रिश्ते में चल रही अनबन का कई बार इशारा किया। लेकिन फिर गणेश महोत्सव के दौरान दोनों साथ नजर आए, और अलगवा की अटकले शांत हुई थीं। खैर, अब एक बार फिर सुनीता ने हालिया इंटरव्यू में कह दिया है कि वह गोविंदा को एक मामले में माफ नहीं करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: एक आइटम सॉन्ग, करोड़ों जीते दिल और 100 करोड़ व्यूज, यूट्यूब पर छाया ‘आज की रात’

सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा को दी नसीहत

सुनीता आहूजा ने हाल ही में मिस मालिनी को इंटरव्यू दिया। जिसका एक प्रोमो सामने आया है। इस दौरान उन्होंने गोविंदा के कथित अफेयर की ओर इशारा करते हुए कहा, मैं गोविंदा को माफ नहीं करने वाली हूं। मैं नेपाल की हूं। सतर्क हो जा बेटा, अभी भी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गोविंदा की वाइफ सुनीता ने तंज कसते हुए कहा, ‘ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं, लेकिन तुम बेवकूफ थोड़े हो। 63 साल के हो गए हो। तुम्हें टीना की शादी करनी है, यश का करियर देखना है।’ सुनीता आहूजा ने बातचीत के दौरान अपने बेटे यश का जिक्र करते हुए उनके करियर में गोविंदा की भूमिका पर सवाल खड़े किए। उनका दावा है कि गोविंदा ने अपने बेटे के करियर में कोई खास मदद नहीं की है। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने गोविंदा के मुंह पर बोला- तू पिता है कि क्या है?’