कॉमेडियन सुनील पाल द्वारा कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के लिए दिया गया एक वीडियो मैसेज यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कपिल और सुनील ग्रोवर के लिए मैसेज देते हुए भावुक भी हो जाते हैं। मालूम हो कि हाल ही में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला चर्चित ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद हो गया है। खबरों की मानें तो शो को कपिल की लगातार बिगड़ती तबीयत और एपिसोड्स की शूटिंग को बार-बार रद्द किए जाने के चलते बंद किया गया है। खबरें इस तरह की भी हैं कि कपिल के शो की जिस तरह शुरुआत हुई थी उसकी तुलना में अब यह काफी हद तक बदल चुका है। कई लोग शो छोड़ कर जा चुके हैं जिसकी वजह से मेकर्स को एक कंप्लीट मेकओवर की जरूरत महसूस हो रही थी।

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे इस वीडियो में सुनील पाल कहते हैं कि कपिल शर्मा शो बंद हो गया है और इसे बंद होना ही था क्योंकि कपिल शर्मा के ऊपर अचानक बहुत सारा दबाव आ गया था। उन्होंने कहा- कपिल और सुनील ग्रोवर साहब मैंने आपसे पहले ही कहा था कि वापस एक हो जाइए, क्योंकि आप दोनों कॉमेडी के दो पहिए हो। कॉमेडी आप में है और आप कॉमेडी हो। आप दोनों से मैंने कहा था कि मिल कर काम करो आप कॉमेडी को बहुत आगे ले जाओगे.. कॉमेडी भी आगे बढ़ेगी और कॉमेडियन भी। लेकिन आप लोग नहीं माने… अब आप दोनों खुश हैं? आप दोनों के मन को शांति मिल गई?

मालूम हो कि कपिल शर्मा शो के बंद होने के मौके का फायदा उठाते हुए स्टार प्लस पर पूरे 9 साल बाद वही शो शुरू होने जा रहा है जिससे सुनील पाल, कपिल शर्मा और एहसान कुरैशी जैसे ढेरों कॉमेडियन्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में जज के तौर पर अक्षय कुमार और जाकिर खान नजर आएंगे। जाकिर खान एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले कॉमेडियन हैं जो कि इन दिनों काफी चर्चा में हैं।

सुनील पाल ने अपने वीडियो में अप्रत्यक्ष रूप से जाकिर खान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा- आप नहीं माने ना… अब क्या हुआ? कॉमेडी फिर आ गई उन सो कॉल्ड लोगों के हाथ में जो कॉमेडी के नाम पर टॉयलेट बाथरूम और बिलो द बेल्ट जाते हैं। उन 6-7 कॉमेडियन्स के हाथ में जो हमारे 10 प्रतिशत गैर जिम्मेदार यूथ के द्वारा यूट्यूब पर उन्हें लाइक और सब्सक्राइब करते हैं।