सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का झगड़ा और विवाद आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर तरफ केवल यही बात हो रही है सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो पर वापसी करेंगे या नहीं। हाल ही में अफवाह चल रही थी कि सुनील शो में वापसी करने वाले हैं। लेकिन यह खबर गलत साबित हुई थी। यह भी कहा जा रहा था कि चैनल ने सुनील ग्रोवर की फीस बढ़ाई है इसलिए वह शो पर वासप आ रहे हैं। लेकिन अब साफ हो चुका है सुनील ग्रोवर वापसी के मूड में नहीं हैं।
सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए सुनील ने साफ किया कि वह द कपिल शर्मा शो टीम ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। सुनील ने बुधवार को ट्विटर पर के जरिए अपना मैसेज दिया। उन्होंने लिखा, मेरी मंशा गर्व के साथ एक्टिंग करने और दर्शकों का मनोरंजन करने की है। मेरे लिए पैसा ही कुछ भी करने की वजह नहीं है। राजू श्रीवास्तव भी कपिल और सुनील के बीच सुलह करने की कोशिश में लगे थे। उन्होंने भी यहीं कहा था कि सुनील इस शो पर वापसी नहीं करेंगे। हाल ही में सुनील ने दिल्ली में एक लाइव शो किया था। इससे पहले वह सोनी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के फिनाले में मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदार में नजर आए थे। अब तक सामने आए उनके इंटरव्यू में भी वह यह कह चुके हैं कि अब वह लाइव शो पर ज्यादा ध्यान देंगे।
वहीं सोनी एंटरटेनमेंट चैनल साल 2017-18 के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने को लेकर असमंजस में हैं। 24 अप्रैल 2016 को आए द कपिल शर्मा शो का पहला एपिसोड बहुत हिट हुआ था जिसकी वजह से सोनी एंटरटेनमेंट काफी खुश था। वो स्टार कॉमेडियन और उनके को स्टार्स को इस सक्सेस के बदले काफी बड़ी राशि देने के लिए तैयार था। लेकिन अब खबर है कि 106 करोड़ की डील अब रीन्यू नहीं होगी।
खबर है कि सोनी चैनल ने कपिल को अपना एक्ट साथ में करने के लिए एक महीने का समय दे दिया है। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अगर कपिल अपने शो का ब्वॉयकॉट कर चुके सदस्यों और चैनल की टीआरपी को वापस लाने में सफल हो जाते हैं तो चैनल कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने को लेकर सोच सकती है।