कॉमेडियन 13 अप्रैल यूसी न्यूज ऐप पर एक शो करने जा रहे हैं, इस शो में वे आईपीएल मैच की कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। खास बात यह है कि उनके साथ इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी दिखाई देंगी। उन्होंने इस शो की जानकारी देते हुए एक वीडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वे एक बीन बैग पर बैठे हुए नजर आए रहे हैं। पीछे कुछ लोग जिम में एक्सरसाइज कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘हाय, मैं हूं सुनील ग्रोवर और मैं 13 अप्रैल को यूसी न्यूज ऐप पर आईपीएल की लाइव कमेंट्री करते हुए नजर आऊंगा। मेरे साथ होंगी जो लैला है, जो बेबी डॉल है। समझे? नहीं समझे? मुझे कहा ही गया था कि ऐसे बताना कि ये लोग ना समझें।’
हालांकि, वीडियो में उन्होंने सनी लियोनी का नाम नहीं किया, लेकिन ‘बेबी डॉल’ और ‘लैला’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके संकेत जरूर दे दिए। वीडियो के साथ सुनील ग्रोवर ने लिखा है, ‘सभी की पसंदीदा, फैंस जिन्हें बेबी डॉल कहते हैं। अंदाजा लगाइए मेरे साथ कौन होगा?’ 13 अप्रैल को शाहरुख खान की कोलकाता नाइड राइडर्स और प्रीति जिंटा की किंग्स XI पंजाब के बीच मैच होगा।
The favourite of them all, fans call her Baby Doll. Guess who’s gonna join me for #MasalaCommentary on @UCNews_India https://t.co/5AxBGWyFAh
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 8, 2017
कपिल शर्मा के साथ कथित तौर पर झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो द कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह झगड़ा मेलबर्न से वापस लौटते वक्त फ्लाइट में हुआ था। इसके बाद सुनील ग्रोवर को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन सुनील ग्रोवर ने शो में वापस लौटने से मना कर दिया। ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि सुनील ग्रोवर के लिए सोनी टीवी नया शो शुरू कर सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोट्स आई थीं कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ हाथापाई की है। जैसे ही ये खबरें मीडिया में छाईं तो कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी। कपिल की माफी के बाद सुनील ग्रोवर ने टि्वटर पर लिखा, ‘मुझे यह अहसास कराने के लिए शुक्रिया कि ये आपका शो था और आप में वह शक्ति है कि आप किसी को भी, किसी भी समय शो से बाहर निकाल सकते हैं।’