कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस शो के अब तक तीन एपिसोड आ चुके हैं। शनिवार को आए चौथे एपिसोड में कौशल ब्रदर्स धूम मचाने के लिए पहुंचे। शो के दौरान दोनों भाईयों ने खूब मस्ती की। इस एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने भी सबको खूब एंटरटेन किया।
वह कभी ‘कमलेश की लुगाई’ बनकर आए तो कभी इंजीनियर चुंबक मित्तल। वहीं जब सुनील ग्रोवर शो के दौरान अपना एक्ट कर रहे थे तो कपिल शर्मा ने उन्हें कई बार टोका इस पर सुनील ग्रोवर इरिटेट हो गए। फिर उन्होंने यह कहकर कपिल शर्मा से ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद विक्की कौशल हैरान रह गए।
सुनील ग्रोवर ने की विक्की के साथ मस्ती
दरअसल सुनील ग्रोवर शो में पहले ‘कमलेश की लुगाई’ बनकर पहुंचे और विक्की कौशल के साथ रोमांटिक डांस किया और उनके साथ फ्लर्ट किया। इसके बाद जब इंजीनियर चुंबक मित्तल बनकर एंट्री मारी और स्टेज पर धमाल मचा दिया। वह विक्की को बताने लगे कि उन्हें इंजीनियरिंग इंडस्ट्री से कितना लगाव है और काम कितना पसंद है।
वह एयरपोर्ट रनवे की सफाई करते हैं। इतना सुनते ही कपिल शर्मा बीच में बोल पड़ते हैं और कहते हैं कि छोटा कश्मीर नाम की एक जगह है, जहां ये 5 साल की उम्र तक के बंदरों को नहलाता है। यह सुनकर चुंबक मित्तल बने सुनील ग्रोवर बोलते हैं कि ‘हंसिए आप लोग, मेरा इनसे कोई हंसी-मजाक वाला रिश्ता नहीं है।’
कॉमेडियन ने कपिल शर्मा पर कसा तंज
इसके बाद चुंबक मित्तल कहते हैं कि वह अब विक्की कौशल और सनी के साथ कंफर्टेबल हो रहे हैं। इतना कहकर ही वह शराब की बोतल, दो गिलास और भुजिया निकालकर टेबल पर रख देते हैं, और दो पेग लगाते हैं। यह देखकर कपिल पूछते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। इस पर सुनील ने कहा कि अभी तो हम चढ़ेंगे। बंदरों को नहलाता हूं मैं? ये ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये चाहते हैं कि सामने जो मैडम हैं, वो हंसें। (इतना सुनते ही सामने बैठीं अर्चना पूरन सिंह जोर से हंस पड़ती हैं।) बुरा लगेगा इनको, लेकिन ये इन लोगों का धंधा है।’ यह सुनकर वहां मौजूद सही लोग हंसने लगते हैं।