Sunil Grover Selling Garlic: टीवी का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) का हर किरदार अपने आप में ही यादगार है। इसी में से एक रोल रिंकू भाभी का रहा है, जिसे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने निभाया है। वो डॉक्टर गुलाटी भी बनकर लोगों को खूब हंसाते हैं। उनके ये दोनों रोल काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में इस बार वो शो के नए सीजन में नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, उन्हें इस बीच कई बार कभी प्याज तो कभी भुट्टा तो कभी दूध बेचते और रिक्शा चलाते हुए देखा गया है। ऐसे में अब एक्टर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लहसुन बेचते नजर आ रहे हैं।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। सुनील ग्रोवर इस बार सड़क पर लहसुन बेचते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लहसुन बेचने वाला वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनकी हालत काफी खस्ता है। अन्य लोगों के जैसे ही उनकी भी वेश-भूषा देखने के लिए मिल रही है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमरी अटरिया।’

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो शॉर्ट पहने और सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। इसमें वो लहसुन को तौल रहे हैं। नेटिजन्स भी इस पर शानदार रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘कपिल शर्मा ज्वॉइन कर लो सब सही हो जाएगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई लहसुन बेच-बेच कर करोड़पति बनने का इरादा है आपका लगता है।’ तीसरे ने लिखा, ‘भाई इतना लहसुन, जल्दी ही मालामाल होने वाले हो।’ चौथे ने लिखा, ‘वाह क्या से क्या हो गए।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘भाई यार कम से कम टमाटर तो बेचो।’ इसी तरह से लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं। इस पर करीब एक लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

ओटीटी का रुख कर चुके हैं सुनील ग्रोवर

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर ओटीटी का रुख कर चुके हैं। उनकी वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया है। वो ‘गुड बाय’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी खूब हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि वो लाइमलाइट में तब आए जब ‘द कपिल शर्मा शो’ में रिंकू भाभी और डॉ. गुलाटी बनकर आए। साथ ही उनका गुत्थी का रोल काफ पॉपुलर है। अपने इन किरदारों से उन्होंने लोगों को खूब हंसाया।