बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडी के सरताज सुनील ग्रोवर इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छाए हुए हैं। यूं तो सुनील ग्रोवल ने ‘गब्बर इज बैक’ और ‘भारत’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें ‘गुत्थी’ और ‘संतोष भाभी‘ जैसे किरदारों के लिए खूब जाना जाता है। इन किरदारों से सुनील ग्रोवर ने न केवल दर्शकों को जमकर हंसाया था, बल्कि उनका दिल भी खूब जीता था। ये किरदार जितना उनके फैंस को पसंद हैं, उससे कही ज्यादा यह खुद सुनील ग्रोवर के भी फेवरेट हैं। खास बात तो यह है कि घर में सबके सो जाने के बाद सुनील ग्रोवर आज भी ‘गुत्थी’ और ‘संतोष भाभी’ बन जाते हैं।
सुनील ग्रोवर ने इस बात का खुलासा ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया है। सुनील ग्रोवर ने अपने महिला किरदारों को याद करते हुए कहा, “अभी भी मेरी अलमारी में वह सारे सूट, साड़ियां, ब्लाउज और इससे जुड़ीं अन्य चीजें पड़ी हुई हैं।”
सुनील ग्रोवर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “ऐसे में मुझे अपने उन किरदारों की जब भी याद आती है, मैं अलमारी खोलकर उन कपड़ों की तरफ देख लेता हूं। कभी-कभी उनको बाहर निकाल कर धूप भी लगवा देता हूं। वो मेरे लिए बहुत ही कीमती सामान हैं।” सुनील ग्रोवर ने इंटरव्यू में बताया कि परिवारजनों के सोने के बाद कई बार कपड़ों को पहन भी लेते हैं।
सुनील ग्रोवर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “जब मेरे घर में सब सो जाते हैं तो मैं अपनी उन यादों में वापस जाने के लिए उन कपड़ों को पहन भी लेता हूं। शो में काम करने से जुड़ी मेरे पास कई खूबसूरत यादें हैं और इन चीजों ने मुझे बहुत कुछ दिया भी है।” इसके अलावा सुनील ग्रोवर ने जिंदगी में आई मुसीबतों पर भी बातचीत की।
सुनील ग्रोवर ने इस बारे में कहा, “मेरा यह सफर बहुत सारे सरप्राइज से भरा हुआ है। अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो नजर आता है कि इस रास्ते में कई रुकावटें थीं। मुझे दो दिन की शूटिंग के बाद शो से हटा दिया गया, कई बार रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद मैंने सात-आठ सालों तक कई जगह पर वॉयस-ओवर किये। जब मुझे लगा कि मैं सेटल हो चुका हूं तो एक्टिंग ऑफर आने भी शुरू हो गए।”
बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ काम को लेकर भी बातचीत की थी। उनका कहना था कि जब भी कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा, मैं कपिल शर्मा के साथ काम करने के लिए तैयार हूं।