फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई किस्से हैं जिसमें दो सेलेब्स के बीच झगड़ा हुआ हो। इन्हीं में से एक है कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का फ्लाइट में झगड़े वाला किस्सा। दरअसल, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ऑस्ट्रेलिया से एक शो कर के वापस इंडिया आ रहे थे तब ये वाकया हुआ था। कपिल और सुनील के बीच आखिर किस एक बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया था, किसी को इस बात का पता नहीं है।
लेकिन सुनील ग्रोवर से जब इस बारे में डायरेक्ट एक बार सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इसका जवाब दिया था। साहित्य तक के एक वीडियो में सुनील ग्रोवर से पूछा गया था क्या कपिल-सुनील को हम दोबारा साथ देख सकेंगे? इस पर सुनील ग्रोवर बोले थे- ‘ईश्वर ने चाहा तो जरूर होगा। उनका शो आ रहा है शुभकामनाएं उनके लिए। बहुत अच्छा काम करते हैं हंसाते हैं लोगों को।’
इस बीच सुनील ग्रोवर से ये भी पूछा गया कि आपने कभी बताया नहीं पर हुआ क्या था उस दिन? इस पर ग्रोवर ने कहा था- ‘ऐसे ही जो यारों दोस्तों में होता है जो थोड़ा बहुत। पंजाबी में कहते हैं- खात्ते पित्ते हो जांदा है कभी। बस वैसा ही था बाकि कुछ मेजर नहीं था। वो चीजें थी लेकिन उसके बाद, अब जो हो गया वो हो गया। बस मैं शो का हिस्सा नहीं रहा कुछ समय।’
फ्लाइट वाले किस्से के दौरान कपिल ने सुनील को आपत्तिजनक शब्द कह दिए थे? इस बारे में बात करते हुए सुनील ने बताया था- ‘हम लोग क्या है ना छोटे शहरों के लोग है, हमें हवाई जहाज में सफर करने की आदत है नहीं, तो शायद हमको हवाई जहाज रास नहीं आया, हमको बाय रोड भेज देते ना ऑस्ट्रेलिया से तो वो ठीक रहता। लेकिन हवा में हुई ये जो भी बातें हुईं। तो हवा की बातें हवा में ही रह जाएं तो अच्छा है।’
सुनील ग्रोवर ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि उन्हें कपिल की वो बातें दिल पर लग गई थीं जिस वजह से उन्होंने फिर दोबारा कपिल के शो में उनके साथ काम नहीं किया। सुनील ने कहा था- ‘दिल पर हां मुझ लग गया था, उस वक्त था मुझे, लेकिन अब ऐसा नहीं है बहुत पुरानी बातें हो गई हैं। लेकिन खास बात ये है कि साथ मिलकर हमने बहुत अच्छा काम किया है।’