Sunil Grover: कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर का आज यानी 3 अगस्त को जन्मदिन है। उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है, लोग उनके अलग-अलग किरदार से काफी इंप्रेस हुए, लेकिन जिस किरदार को सबसे ज्यादा प्यार मिला वो था गुत्थी का। कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर गुत्थी बनकर आते थे। कॉमेडी करने के साथ-साथ ग्रोवर बेहतरीन एक्टर भी हैं और वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ शामिल है।

सुनील ग्रोवर वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं और उनकी वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद भी किया। हम आपको उनकी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ओटीटी पर उपलब्ध हैं। अगर आपने इन्हें अब तक नहीं देखा तो जरूर देखें।

सनफ्लावर (SunFlower)

सुनील ग्रोवर की ‘सनफ्लावर’ एक कॉमेडी क्राइम जॉनर की वेब सीरीज है। जो एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। सुनील ग्रोवर को इसमें एक अलग सा ही व्यक्ति दिखाया गया है, जो एक दम सीधा बनने की कोशिश करता है। मगर उसकी अजीबो गरीब हरकतों के कारण पुलिस का शक उसी पर होता है। ये आप जी 5 पर देख सकते हैं।

तांडव (Tandav)

प्राइम वीडियो की इस पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज में सुनील ग्रोवर ने समर प्रताप (सैफ अली खान) के करीबी दोस्त गुरपाल की भूमिका निभाई है। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। सुनील ग्रोवर का किरदार इसमें काफी पसंद किया गया है।

इन फिल्मों में भी आए नजर

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ में सुनील ग्रोवर को विलेन दिखाया है। फिल्म की शुरुआत में वो एक अच्छे इंसान दिखाए गए हैं. लेकिन बाद मे वो खलनायक बन जाते हैं। इसके अलावा वह ‘ब्लैकआउट’, ‘गजनी’, ‘बागी’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘कॉफी विद डी’, ‘भारत’ और ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी फिल्मों में देखा गया है।