सुनील शेट्टी हाल ही में अपने एक बयान की वजह से विवादों में आ गए थे। एक्टर हाल ही में नाना बने हैं और बेटी अथिया शेट्टी का डिलीवरी एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। अब सुनील शेट्टी ने अपने उस बयान के लिए माफी मांगी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी ने सीजेरियन का रास्ता ना अपनाकर नेचुरल डिलीवरी चुनी। सुनील सेट्टी ने कहा

“आजकल हर कोई सीज़ेरियन डिलीवरी की सहूलियत चाहता है, लेकिन अथिया ने ऐसा नहीं किया।”

‘धज्जियां उड़ा दूंगा’, ‘बॉर्डर 2’ के बीच सुनील शेट्टी ने लगाया बेटे अहान की इमेज खराब करने का आरोप- सबको एक्सपोज कर दूंगा

इस बयान के बाद उन्हें सुनील शेट्टी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके कमेंट से लग रहा था कि सीजेरियन डिलीवरी आसान होती है। अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “इसका उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना नहीं था; मैं सिर्फ अपनी बेटी की बहादुरी की सराहना कर रहा था।” सुनील ने आगे कहा, “माँ को देवी का दर्जा इसलिए दिया जाता है”।

मनीकंट्रोल को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से उनके इस जवाब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत संदर्भ में लिया गया और मुद्दे को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

मुस्कुराती ‘रसना गर्ल’ की कहानी रुला देगी, बर्थडे पर मां के साथ हुई थी दर्दनाक मौत

सुनील ने कहा, “इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। बस मुझे बताएं, अगर कोई सर्जरी करवाता है, तो क्या मुझे इसका परिणाम नहीं पता होगा? यह 200 शब्दों या उससे ज़्यादा का इंटरव्यू है जिसमें मैं एक युवा पिता द्वारा अपनी पत्नी की डिलीवरी देखने के महत्व पर चर्चा करता हूँ। यही वह चीज़ है जो उसकी पत्नी को एक ऊंचे स्थान पर ले जाती है: न केवल प्यार बल्कि उसके जीवन भर के लिए सम्मान। इसलिए माँ को देवी का दर्जा दिया जाता है – बस इतना ही मैंने कहा था।”

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “कुछ लोगों ने जानबूझकर मेरे शब्दों से कुछ खास लाइनें लीं और उन्हें तोड़-मरोड़ कर पेश किया। इन्हीं कारणों से कलाकार राष्ट्रीय मुद्दों पर टिप्पणी करने से डरते हैं।”

‘एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत आप क्या जानें साहेब’, पीएम मोदी बोले ‘नसों में गरम सिंदूर’ तो नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज

सुनील शेट्टी का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है मगर फिर वो भी उन महिलाओं से माफी मांगना चाहते हैं जिन्हें उनकी बातों से हर्ट हुआ। उन्होंने कहा, ” भले ही मैंने कोई गलती न की हो लेकिन मैं ईमानदारी से सभी महिलाओं से माफ़ी मांगूंगा क्योंकि मैं उन्हें दिल से सम्मान करता हूँ।”