अरिजीत सिंह की आवाज का हर कोई दिवाना है। उनके इस हुनर के साथ-साथ उनकी सादगी और भोलेपन के भी लोग कायल हैं। जहां सिंगर्स के लिए कहा जाता है कि कॉन्सर्ट में वे लोग बस लिप्सिंग करते हैं, वहीं अरिजीत खुद गिटार बजाने के साथ गाते हुए लाखों लोगों का दिल जीत लेते हैं। न वो हाई-फाई लुक रखने में दिलचस्पी रखने में न ही खुद को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में। इसे लेकर बॉलीवुड की वर्सटाइल गायिका सुनिधि चौहान ने बात की है और कहा है कि अरिजीत इस बात को लेकर बेपरवाह हैं कि वह कैसे दिख रहे हैं  या दर्शक उन्हें देख रहे हैं। वो हमेशा पूरी तरह म्यूजिक में खोए रहते हैं।

अरिजीत हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम बनकर उभरे हैं। उन्हें अपनी आवाज का जादू चलाते हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने एक अलग लोकप्रियता हासिल है और हर कोई उनका फैन है। सुनिधि ने भी उनकी और अपने टैलेंट के प्रति अरिजीत का जो लगाव है उसकी तारीफ की है।

क्या बोलीं सुनिधि

राज शमानी के पॉडकास्ट में सुनिधि ने अरिजीत के बारे में बात की और कहा, “वो अब भी एक स्टूडेंट है। वो जिस भी जॉनर को अपना सकते हैं वो करते हैं जो एक बड़ी क्वालिटी है। वो बिना अपनी आवाज को बदले हुए ऐसा कर लेते हैं, वरना दूसरे जॉनर में जाने के लिए अपनी आवाज में बदलाव लाना पड़ता है। कई लोग ऐसा करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अरिजीत ऐसा करते हैं। वो इस मामले में बहुत आगे निकल चुके हैं।”

इसके बाद सुनिधि चौहान ने अरिजीत के प्रति लोगों के प्यार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अरिजीत के इतने फैंस हैं, लोग उन्हें चाहते हैं लेकिन इसके बाद भी उनमें कोई घमंड नहीं है और वह जैसे थे वैसे ही हैं।

सुनिधि ने कहा, ““मुझे लगता है कि वह खुद से उतना प्यार नहीं करते, इसलिए वह जो कर रहे हैं वह कर पा रहे हैं। वह एक छात्र है, उन्हें नहीं लगता कि वह अरिजीत सिंह है। वह खुद से इतना प्यार नहीं करते। मैंने उसके बारे में जो भी थोड़ा बहुत जाना है, वह एक चिल्ड आउट इंसान हैं। उन्हें दूसरे लोगों को सुनना, अपने पसंद के सभी सिंगर्स से सीखना और उसे अपनाना पसंद है।”