Sunidhi Chauhan Birthday: बॉलीवुड की वर्सेटाइल सिंगर सुनिधि चौहान 14 अगस्त को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। 16 साल की उम्र में फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सुनिधि चौहान ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। सुनिधि चौहान की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव से भरी हुई रही है। सुनिधि ने साल 2002 में डायरेक्टर व कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर ली थी। सुनीधि की पहली शादी 18 साल की उम्र में हुई थी।
बॉबी खान, सुनिधि से 14 साल बड़े थे। खबरों की मानें तो सुनिधि ने गुपचुप तरीके से शादी की थी और उनका परिवार शादी से खुश नहीं था जिसके चलते उनके और उनके माता- पिता के बीच दरार आ गई थी। हालांकि सुनिधि और बॉबी की शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी और एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। उस वक्त सुनिधि का कहना था कि वो समझ चुकी हैं कि वो और बॉबी अपनी जिंदगी में अलग चीजें चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने अलग होने का फैसला किया है।
म्यूजिक कंपोजर रितेश सोनिक से की दूसरी शादी: 2003 में तलाक हो जाने के बाद सुनिधि ने अपना ध्यान अपने करियर पर दिया और खूब नाम कमाया। साल 2012 में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर रितेश सोनिक से दूसरी शादी कर ली। रितेश सोनिक और सुनिधि बचपन के दोस्त थे और करीब 2 साल डेट करने के बाद उन्होंने 24 अप्रैल 2012 को गोवा में शादी कर ली। सुनिधि का एक बेटा भी है जिसका जन्म शादी के करीब 6 साल बाद 1 जनवरी 2018 को हुआ था।
बता दें कि सुनिधि चौहान अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देती हैं। सुनिधि चौहान के पिता एक गुजराती कलाकार थे। सुनिधि के पिता बचपन में संगीतकारों के पास लेकर सुनिधि को जाया करते थे जिससे कि उन्हें गाने का मौका मिल सके। हिंदी के अलावा सुनिधि ने मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमिया, नेपाली और उर्दू में भी कई गाने गाए हैं। सुनिधि को ‘रूकी रूकी सी ज़िंदगी’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वह अब तीन हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं।