एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने अपने फैंस के लिए एक मिसाल कायम की है। एक्ट्रेस के पिता ने दूसरी शादी की है और इस शादी में एक्ट्रेस ने अहम जिम्मेदारी निभाई है। तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस के पिता तौकीर खान ने अपनी दोनों बेटियों को अकेले ही पाला। उनके बच्चे उन्हें दूसरी शादी की सलाह दे रहे थे लेकिन वो मान नहीं रहे थे आखिरकार वो माने और दूसरी शादी कर ली। बिग बॉस 16 की स्टार ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की शादी की तस्वीरें शेयर की और फैंस से उन्हें शुभकामनाएं देने को कहा।

तस्वीरों में, सुम्बुल और उनकी बहन सानिया शादी से पहले के उत्सव का आनंद लेती नजर आ रही हैं, दोनों बहनों के हाथों में मेहंदी लगी है। शादी के लिए दोनों बहनों ने साड़ी पहनी और अपने पिता के साथ मजबूती से खड़ी रहीं। सुम्बुल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें कैप्शन दिया है “माशाअल्लाह कहो।”

फैंस और एक्ट्रेस के दोस्तों ने शादी के लिए बधाई दी और तस्वीर पर प्यार लुटाया। अभिनेता अभिषेक शर्मा ने लिखा, “पूरे तौकीर परिवार को बधाई !!” रितु चौधरी ने लिखा, “बधाई !!!” पोस्ट पर कुछ फैंस ने कमेंट मेंलिखा, “खूबसूरत तस्वीरें अंकल जी को हार्दिक बधाई, ढेर सारा प्यार।”

सुम्बुल के पिता तौकीर खान ने निलोफर नाम की एक महिला से शादी की, जिसकी दो साल की एक बेटी भी है और खुद भी तलाकशुदा है। सुम्बुल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने परिवार में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। “हमारे पिता की पत्नी के साथ, एक नई बहन परिवार में शामिल होगी।”

सुम्बुल को स्टार प्लस के शो में इमली की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उनकी लोकप्रियता ने उन्हें बिग बॉस 16 में जगह दिलाई, जिससे वह शो के इतिहास में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी बन गईं। अपने से बड़ी उम्र के शालीन भनोट के साथ उसकी निकटता ने खूब सुर्खियां बटोरीं। होस्ट सलमान खान ने भी उन्हें चेतावनी दी थी कि वह उसके लिए ‘पागल’ न हो, जिसके कारण उसके पिता टूट जाए, और उन्हें शो में भेजने के अपने फैसले पर पछतावा हो।