‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर अपने पिता की शादी करवा रही हैं और इसके लिए वह काफी खुश भी हैं। ‘बिग बॉस 16’ में जब सुंबुल कंटेस्टेंट थीं तो उनके पिता तौकीर खान ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी। अब उनके पिता दूसरी शादी कर रहे हैं तो सुंबुल इसे लेकर काफी खुश हैं। एक्ट्रेस के घर पर शादी की रस्में चल रही हैं। और इसकी झलक सुंबुल के इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने को मिली है।
एक वीडियो सुंबुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वह अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं। पिता की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। इस दौरान उनकी बहन और परिवार के लोग भी नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ गाना भी बज रहा है।
सुंबुल अपने पिता और एक छोटी बहन के साथ रहती हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में भी कहा था कि वह चाहती हैं उनके पिता सेटल हो जाएं। अब सुंबुल ने अपने पिता को दोबारा घर बसाने के लिए राजी कर लिया है और इसमें उनके बड़े पापा ने भी साथ दिया है। सुंबुल के बड़े पापा यानी ताऊ इकबाल हुसैन बिग बॉस के घर में भी फैमिली वीक में आए थे।

होने वाली अम्मी हैं तलाकशुदा
तौकीर खान जिस महिला से शादी करने जा रहे हैं उनका नाम निलोफर है और वह भी तलाकशुदा हैं। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम इजरा है। तौकीर खान का परिवार नए सदस्यों का अपने घर में स्वागत करने के लिए काफी खुश है।
सुंबुल ने पिता की शादी को लेकर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था,”हम बहुत खुश हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत करने के लिए एक्साइटेड हैं। हमारे पिता की पत्नी के साथ, एक नई बहन परिवार में शामिल होगी और हम इसे लेकर बेहद खुश हैं। हमारे पिता हमारे प्रेरणा के सबसे बड़े स्रोत रहे हैं। सानिया और मैं उनके लिए बहुत खुश हैं।’ जब ईटाइम्स ने सुम्बुल के पिता से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया, ‘ठीक है, सुम्बुल और सानिया (बेटियां) चाहते हैं कि मैं शादी करूं, ये इनकी साज़िश है, बड़े पापा के साथ मिलकर।”