टीवी सीरियल ‘इमली’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर को कुछ महीने से बढ़े वजन को लेकर खूब सवाल जवाब किए जा रहे हैं। सुम्बुल अपने इंस्टाग्राम पर जो भी फोटोज या वीडियो शेयर करती हैं लोग उनके बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल करने लगते हैं। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉडी शेमिंग करने वालों मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही कारण भी बताया है कि उनका वजन क्यों बढ़ा है।
सुम्बुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “मैं अपने वजन और अपीयरेंस के बारे में विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल्स के कई कमेंट्स और ट्वीट पढ़ रही हूं, और मैं कह सकती हूं कि मैं अपने जीवन में इससे पहले कभी इतनी गुस्सा नहीं हुई। मैं आपसे बहुत विनम्रता से कह रही हूं कि आप ऐसा करना बंद करें और मुझे शांति से अपना जीवन जीने दें। अगर आपको लगता है कि मैं अपना जीवन बर्बाद कर रही हूं, तो मुझे करने दें। मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं, और मैं अब थक चुकी हूं।”

इसके अलावा सुम्बुल ने लिखा, “P.S. मेरे न्यूरोलॉजिस्ट और मनोचिकित्सक ने जो मुझे दवाएं दी वो मेरे अचानक वजन बढ़ने का कारण है। अब चुप हो जाओ!”
बता दें कि सुम्बुल ने ‘हर मुश्किल का हल है अकबर बीरबल’ और ‘जोधा अकबर’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा ‘आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में भी सुम्बुल ने एक छोटा सा रोल किया था। इसके बाद उन्हें ‘इमली’ सीरियल मिला और वो घर-घर में मशहूर हो गईं।
ये सीरियल सुम्बुल के करियर का टर्निंग प्वाइंट बना। इस शो में सुम्बुल ने गश्मीर महाजन और फहमान खान, मयूरी देशमुख के साथ गांव की लड़की का किरदार निभाया था। उनके किरदार को खूब प्यार मिला। इसके बाद साल 2022 में सुम्बुल ने सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लिया और शो में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट रहीं। सुम्बुल टॉप 7 तक पहुंचीं मगर इसके बाद शो से बाहर हो गईं। इसके बाद उन्हें ‘काव्या -एक जज्बा’ शो मिला जो सितंबर 2024 तक चला।
