सुंबुल तौकीर, जिन्हें टीवी सीरियल ‘इमली’ से फेम मिला। इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ में खूब सुर्खियां बंटोरी और अब एक बार फिर वह टीवी शो में नजर आने वाली हैं। सुंबुल ‘काव्या-एक जज्बा एक जुनून’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरियल में सुंबुल आईएएस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं। सुंबुल भले ही एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें अक्सर पढ़ाई-लिखाई को लेकर ट्रोल किया जाता है। जिसका जवाब सुंबुल ने अपने तरीके से दिया है।

सुंबुल ने नए सीरियल में अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ये किरदार उनकी खुद की पर्सनालिटी से एक दम अलग है। सुंबुल ने कहा,”काव्या मेरे से काफी ज्यादा मैच्योर है।” एक्ट्रेस ने खुद को काव्या से काफी अलग बताया है। उन्होंने कहा, “टेलीविजन अक्सर एक्टर्स को टाइपकास्ट करता है, और मैंने ‘इमली’ में जैसा रोल किया था, उसी तरह का रोल ऑफर किया जा रहा था, लेकिन मैंने कुछ अलग के आने का इंतजार करने का फैसला किया।”

ट्रोलर्स को दिया जवाब

अपने पहले सीरियल में सुंबुल को गांव की लड़की दिखाया गया था, लेकिन इसमें वह IAS ऑफिसर दिखाई गई हैं तो इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनकी पढ़ाई-लिखाई को लेकर मजाक बना रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए सुंबुल ने कहा,”कौन कहता है कि पढ़ाई मेरे लिए जरूरी नहीं है? मेरे जैसी कई लड़कियों की अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियां होती हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैंने पढ़ाई छोड़ दी है। मैं कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन मैंने सिनेमैटोग्राफी में कोर्स करने के लिए इसे फिलहाल के लिए रोक दिया।”

कॉलेज को मिस करती हैं सुंबुल

सुंबुल से पूछा गया कि क्या वह कॉलेज लाइफ जीने को मिस करती हैं? इसपर उन्होंने कहा कि वह कई बार इसके बारे में सोचती हैं, लेकिन सेट पर जो खुशी और संतुष्टि उन्हें मिलती है, वह सारी कमियां पूरी कर देती हैं। सुंबुल ने कहा कि एक्टिंग उनका जुनून है।”

पिता की शादी पर क्या बोलीं सुंबुल?

कुछ दिनों पहले ही सुंबुल के पिता ने दूसरी शादी की है। इस बारे में बात करते हुए सुंबुल ने कहा कि उनका परिवार अब पूरा हो गया है। अब उनके पास प्यार करने वाली मां है, एक छोटी बहन है। इसके लिए वह ऊपरवाले की शुक्रगुजार हैं।