सलमान खान ने सुल्‍तान फिल्‍म से अरि‍जीत सिंह का गाना हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि अरिजीत कौन है। अरिजीत सिंह के माफी मांगने के सवाल पर सलमान ने कहा, ” वह कौन है?” सलमान ने सवाल पूरे होने से पहले ही दो बार ऐसा कहा। सलमान ने कहा, ”हर फिल्‍म में कई गायक गाते हैं और निदेशक व प्रोड्यूसर इस बात का फैसला करते हैं कि कौन फिल्‍म के लिए अच्‍छा गाएगा। मेरी भी एक आवाज थी लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया तो इतना नाराज या दुखी होने की क्‍या बात है। यही जीवन है।”

Sultan Music Review: माफी मांगना बंद करें अरिजीत, विशाल-शेखर को रसातल में ले जाएगी यह फिल्‍म

अरिजीत को परोक्ष रूप से स्‍मार्ट बताते हुए सलमान ने कहा, ”उसके स्मार्ट कमेंट्स और पोस्ट्स से साफ नजर आ रहा है कि उनका मकसद क्या है।” बता दें कि अरिजीत सिंह ने पिछले दिनों फेसबुक पर पोस्‍ट कर सलमान खान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। इसमें उन्‍होंने कहा था कि सुल्‍तान फिल्‍म से उनका गाना मत हटाइए। हालांकि बाद में अरिजीत सिंह ने यह पोस्‍ट डिलीट कर दी थी।

सिंगर अरिजीत सिंह ने सलमान खान से मांगी माफी, कहा-ना हटाएं सुल्तान में गाया हुआ मेरा गाना

खबरों के अनुसार सुल्‍तान फिल्‍म का ‘जग घूमया’ गाना शुरू में अरिजीत सिंह ने गाया था। बाद में सलमान खान के कहने पर इसे राहत फतेह अली खान से दोबारा रिकॉर्ड कराया गया। इस गाने का एक वर्जन सलमान खान ने भी गाया है। अरिजीत सिंह और सलमान के बीच तनाव कुछ साल पहले एक अवार्ड शो के दौरान शुरू हुआ था।

अरिजीत सिंह बोले- मैंने सलमान सर से कई बार माफी मांगी, उन्‍हें मुझे माफ करना ही होगा

arijit singh, sultan movie, salman khan, arijit singh salman khan, arijit singh sultan, arijit singh news, salman khan arijit singh, arijit singh controversy, arijit news, salman khan news, bollywood news, entertainment news, salman arijit, salman angry arijit singh
(Express Archive)