सलमान खान की सुल्तान पिछले तीन सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। थिएटरों में सुल्तान देखने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है। सुल्तान ना केवल भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, बल्कि विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। ऑनलाइन लीक होने के बाद भी फिल्म तीन सप्ताह से थिएटरों में लगी हुई है। सिनेमा बिजनेस पर नजर रखने वाले तरण आदर्श के मुताबिक मूवी ने भारत में 293.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। सुल्तान जल्द ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारने वाली है। सलमान खान की बजरंगी भाईजान पहले ही 300 करोड़ क्लब में शामिल है। सलमान की अब तक की सबसे हिट मूवी बजरंगी भाईजान है। सलमान खान सुल्तान साल 2016 की पहले दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। इसने पहले दिने 36.54 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

सलमान खान की सुल्तान मूवी ‘सुल्तान’ ने पाकिस्तान में भी रिलीज होने के बाद पहले पांच दिनों में 15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है जो ईद के मौके पर एक नया रिकॉर्ड है। अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशक हैं।

बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों में अभिनेता आमिर खान की ‘पीके’ की भी गिनती होती है लेकिन खुद आमिर को लगता है कि अगर कोई फिल्म उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड को तोड़ सकती है तो वह सलमान खान की ‘सुल्तान’ है। आमिर ने कहा था कि अली अब्बास जफर के निर्देशन वाली हुई ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत की। अली अब्बास जफर ने एक शानदार फिल्म बनाई है। कहानी हो, स्क्रीनप्ले हो, संवाद हों, निर्देशन हो, सबकुछ बहुत अच्छा है और हर कलाकार ने अच्छा काम किया है।’