कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल की सजा काट रहे हैं। लेकिन मीडिया में रहने के लिए वह आए दिन कोई न कोई हरकत कर ही देते हैं। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस को विश किया था, अब होली के मौके पर फिर एक बार सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया है।
लेटर में सुकेश ने होली के मौके पर मीडिया, अपने दुश्मनों, दोस्तों और जैकलीन फर्नांडिस को बधाई दी है। इसके अलावा उसने एक्ट्रेस से वादा किया है कि वह उनकी लाइफ में खुशियां भर देगा। सुकेश ने लिखा,”मैं सबसे शानदार इंसान, अद्भुत, मेरी सदाबहार जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं।”
सुकेश ने किया जीवन में रंग भरने का वादा
“इस रंगों के त्योहार पर मैं आपसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपके पास वापस लाया जाएगा। मेरे स्टाइ में। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारे लिए हर तक जाऊंगा, माय बेबी। मेरी बेबी मैं तुमसे प्यार करता हूं। हमेशा हंसती रहो। तुम्हें पता है कि तुम मेरे लिए क्या हो और तुम मेरे लिए कितने मायने रखती हो। लव यू मेरी प्रिंसेस, तुम्हें बहुत मिस करता हू। मेरी बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार, मेरी जैकी।”
वैलेंटाइन डे पर भी किया था विश
वैलेंटाइन डे पर सुकेश की हाई कोर्ट में पेशी थी। जब उन्हें हाई सिक्योरिटी के बीच कोर्ट रूम से बाहर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर जैकलीन के बारे में कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था,” मेरी तरफ से उन्हें वेलेंटाइन डे विश करना।”
इसके अलावा सुकेश ने ये भी कहा था कि 200 करोड़ की ठगी के मामले से जैकलीन का कोई लेना-देना नहीं है। सुकेश ने कहा था,” जैकलीन को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनकी सुरक्षा के लिए मैं यहां हूं ना।”