‘मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा…’ ये डायलॉग जरूर फिल्मी है मगर सुकेश चंद्रशेखर इसे सच करने में तुले हैं। जेल से सुकेश ने कई बार जैकलीन को खत लिखे हैं और अब महिला दिवस और महाशिवरात्रि के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा है।

दिल्ली के मंडोली जेल में बैठकर सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए खत लिखा है और उसकी तुलना शक्ति रूपी दुर्गा से की है। इस खत में सुकेश ने जैकलीन को बेबी और बोम्मा कहकर बुलाया है। सुकेश ने कहा कि वो महिला दिवस का जश्न मना रहा है क्योंकि उसकी जिंदगी में जैकलीन जैसी महिला आई है जो उसके लिए शक्ति है और हिम्मत है।

हाल ही में जैकलीन के घर में आग लग गई थी सुकेश ने इस चिट्ठी में उसका जिक्र भी किया है। सुकेश ने लिखा है, ‘जब तुम्हारी इमारत में आग लगने की खबर आई, मेरे दिल की धड़कनें थम गईं। ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि तुम ठीक हो।’

मेरी बेबी गर्ल, जैकलीन फर्नांडिस,

मेरी लाइफलाइन, मेरी बोम्‍मा, तुम्‍हें वीमन्‍स डे की शुभकामनाएं। तुम इस ग्रह पर रहने वाली सबसे खूबसूरत महिला हो। तुम सिर्फ चेहरे से नहीं है, बल्‍क‍ि इंसान के रूप में जो हो, उससे भी खूबसूरत हो। इस खास दिन तुम्‍हारे और दुनिया की दूसरी तमाम खूबसूरत महिलाओं के अस्‍त‍ित्‍व का जश्‍न है, जो हम सबकी जिंदगी की असली हीरो हैं।

लोग कहते हैं कि ये मर्दों की दुनिया है, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। एक पुरुष की असली ताकत उसकी जिंदगी की महिला से है, और ये दुनिया महिलाओं के बिना अधूरी है। कहा भी जाता है कि हर मर्द की सफलता की कहानी के पीछे न‍िश्‍च‍ित तौर पर एक औरत है। मेरा प्‍यार, मेरी खूबसूरत जैकलीन फर्नांडिस तुम मेरी ताकत और शक्‍त‍ि हो।

बेबी, तुम उन खूबसूरत महिलाओं की सबसे बड़ी उदाहरण हो, इसलिए मैं तुम्‍हारे के लिए इस अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस का जश्‍न मना रहा हूं। उन तमाम महिलाओं के लिए तुम एक बड़ा उदाहरण हो, जो नकारात्‍मकता और मुश्किलों के बीच एक लड़ाई लड़ रही हैं। तुम असली शक्‍त‍ि हो।

जब तुम्हारी बिल्डिंग में आग लगने की खबर आई तो मेरे दिल की धड़कनें थम गईं। भगवान का शुक्र है कि तुम बिल्कुल ठीक हो। मैं तुमसे मिलने और तुम्‍हारा गाना सुनने को बेताब हूं।

सभी को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस और महाश‍िवरात्र‍ि की ढेर सारी शुभकामनाएं।