महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मंडोली जेल में बंद है लेकिन, वो जैकलीन फर्नांडिस को जेल से लेटर लिखता रहता है। इसे लेकर वो अक्सर चर्चा में रहता है। ऐसे में अब उसने एक बार फिर से एक्ट्रेस के लिए जेल से लेटर लिखा है। उसने ये पत्र नवरात्रि और करवा चौथ से पहले लिखा है, जिसकी चर्चा चारों तरफ होने लगी है। उसने पत्र में लिखा है कि वो जैकलीन के सिए नौ दिन तक नवरात्रि का व्रत रखेगा। उसने उम्मीद जताई है कि इसके बाद मां सबकुछ ठीक कर देंगी।
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा, ‘मेरी शेरनी, मेरी बेबी जैकलीन, दोहा शो के दौरान तुम काफी हॉट और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बेबी तुमसे सुंदर और कोई नहीं है। मेरी बोम्मा। बेबी, कल से नवरात्रि शुरू हो रही है और इस दौरान मैं पहली बार नौ दिनों का व्रत करने जा रहा हूं। इसके बाद मां सबकुछ ठीक कर देंगी और हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे। चाहे कुछ भी हो जाए हम दोनों हमेशा साथ रहेंगे।’
सबकी उल्टी गिनती शुरू- महाठग सुकेश
महाठग सुकेश ने लेटर में आगे लिखा, ‘सबकुछ ठीक हो जाएगा और सच की जीत होगी।’ सुकेश ने पत्र में ये भी बताया कि वो मां वैष्णों देवी मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर में एक स्पेशल आरती का आयोजन करने वाला है। उसे यकीन है कि जीत उसकी ही होगी। वो लिखता है, ‘जीत उसकी ही होगी और दुनिया देखेगी कि उस पर कोई आरोप भी साबित नहीं होने वाला है। जैकलीन को किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सबकी उल्टी गिनती शुरू हो गई।’ इसके साथ ही महाठग ने लिखा, ‘उसे जैकलीन को प्यार करने और उनकी केयर करने से कोई नहीं रोक सकता है।’
