80 के दशक में मशहूर अमेरिकी टीवी शो ‘द कॉस्बी शो’ में थियो हक्सटेबल का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले हॉलीवुड अभिनेता मैल्कम-जमाल वार्नर का निधन हो गया है। वो कोस्टा रिका के समुद्र तट पर तैरते समय एक हादसे का शिकार हो गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। मैल्कम-जमाल वार्न ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
कोस्टा रिका की न्यायिक जांच एजेंसी के अनुसार, ये घटना रविवार दोपहर की है जब वार्नर लिमोन के प्लाया ग्रांडे डे कोक्लेस तट पर समुद्र में तैर रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक आई तेज वेव के साथ वो बह गए और समुद्र में डूबने के बाद, वहां मौजूद लोगों ने वार्नर को बाहर निकाला, लेकिन जब तक कोस्टा रिका रेड क्रॉस की टीम पहुँची, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मैल्कम-जमाल वार्नर अमेरिका के घर-घर में तब मशहूर हुए जब उन्होंने 1984 से 1992 तक प्रसारित लोकप्रिय सिटकॉम ‘द कॉस्बी शो’ में थियो हक्सटेबल की भूमिका निभाई। वे इस शो में डॉक्टर हक्सटेबल के सबसे छोटे बेटे थे। थियो का किरदार निभाने वाले वार्नर न केवल एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि उन्होंने एक निर्देशक और निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इसके साथ ही वो फेमस शो Suits का भी हिस्सा थे।
मैल्कम-जमाल वार्नर के निधन की खबर फैलते ही हॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सह-कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। टायरेस गिब्सन ने अपने एक्स प्रोफाइल पर एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने ट्वीट किया, “आज हम उस दुःख में डूबे हैं। और हम उस इंसान को अलविदा कह रहे हैं जिसने हमें मनोरंजन से कहीं बढ़कर दिया। उसने हमें उम्मीद दी। उसने हमें जीने का एक नया रास्ता दिया। रेस्ट इन पीस मैल्कम। तुम वो सब कुछ थे जिसकी हमें जरूरत थी।”