बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपने डिजाइंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में गौरी अपने द्वारा डिजाइन किए गए रेस्टोबार ‘अर्थ’ को लेकर चर्चा में थीं। वहीं ‘अर्थ’ की लॉन्चिंग पार्टी में सुहाना ने अपनी खूबसूरती से सारा लाइमलाइट अपनी ओर खींच लिया था। इसके बाद ये मां बेटी की जोड़ी एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हाइलाइट हुई हैं। हाल ही में गौरी ने हेलोवीन पार्टी का अरेंजमेंट किया। वहीं इस पार्टी में गौरी के साथ उनकी बेटी सुहाना को भी देखा गया। सुहाना पिछली बार की तरह इस बार भी बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

शुक्रवार रात को इस पार्टी में अपने स्टाइल से एक बार फिर सुहाना ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बता दें, गौरी खान के इस डिजाइनिंग प्रोजेक्ट को लेकर की गई इस पार्टी में पहली बार लंदन नाइटक्लब, सर्की-ले-सोएर ने मुंबई में एसोसिएट किया। इसके चलते गौरी ने पार्टी की थीम हेलोवीन रखी। इस पार्टी की कुछ खास तस्वीरें सीधा वेन्यू से गौरी खान ने अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर कीं। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए गौरी ने लिखा , ‘हेलोवीन वाइब्स’।

#Halloween vibes  gearing up for Cirque le Soir! #GauriKhanDesigns

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

Selfie Time @gaurikhan @suhanakhan2 @bhavanapandey @suzkr @khatriimtiaz

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

#allaboutlastnight with my beautiful dearest @shazreh_r #friendsforever

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

Killed it #suhanakhan

A post shared by @saraaalikhan on

Gauri Khan Halloween bash preview tonight the place to be….

A post shared by Imran Qureshi (@imranq2400) on