अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। दुल्हे राजा बारात लेकर पहुंच चुके हैं, इसके साथ ही शाम करीब 5 बजे से ही वेडिंग वेन्यू पर तमाम सेलिब्रिटीज के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। फिल्मी सितारों से लेकर कई अन्य बड़ी हस्तियों को अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचते हुए देखा गया है।

हालांकि, इस बीच बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान (Suhana Khan) चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, सुहाना भी अपने भाई आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ अनंत और राधिका की शादी में शामिल होती नजर आईं। इस दौरान के उनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर नेटिजन्स का कहना है कि सुहाना ने शादी में पुराने कपड़े पहने हैं।

दरअसल, अदाकारा ने शादी में जो साड़ी पहनी है, वही साड़ी उन्होंने साल 2022 में मनीष मल्होत्रा के दिवाली जश्न के दौरान भी पहनी थी। ऐसे में अब यह चर्चा हो गई की सुहाना खान पुरानी साड़ी पहनकर यहां पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में नेटिजन्स इस बात पर गौर फरमाते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही इससे जुड़े कई कमेंट्स भी कर रहे हैं। हालांकि, कमेंट्स सेक्शन में अधिकतर लोगों ने अदाकारा की सादगी की तारीफ की है।

नेटिजन्स का कहना है कि दिवाली पार्टी की तरह ही इस बार भी सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अदाकारा शिमरी गोल्डन साड़ी पहने शादी में पहुंची हैं, साथ ही इसे उन्होंने नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

यहां देखें वीडियो-

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले सुहाना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में भी अपनी ड्रेस को रिपीट करती नजर आई थीं। दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले अंबानी परिवार की ओर से एक शानदार प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान सुहाना खान ब्लैक एंड ब्लू फ्लोरल मिडी ड्रेस पहने नजर आई थीं। जबकी इससे पहले अदाकारा ने ये ड्रेस राहुल मिश्रा के शो के लिए पहनी थी, जहां वे अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं। उस दौरान भी फैंस सुहाना खान की सादगी की खूब तारीफें करते नजर आए थे।

इन सब से अलग बात शादी के फंक्शन्स की करें, तो सामने आई जानकारी के मुताबिक, रात 9 बजे फेरे शुरू होंगे जिसके बाद रात 9:30 लगन लिखी जाएगी।