बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हैं, लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइलिश लुक्स को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सुहाना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं। वह अकसर अपनी फोटो व वीडियो भी साझा कर फैंस और दोस्तों के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में सुहाना खान पूर किनारे बैठकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
सुहाना खान ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया। फोटो को पोस्ट करते हुए शाहरुख खान की बेटी ने लिखा, “बस यह सोचो कि यह पेप्सी है और मैं सिंडी क्रॉफोर्ड हूं।” तस्वीरों में सुहाना खान हाथ में कोला की केन लिये दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में अमेरिका की सुपर मॉडल और एक्ट्रेस सिंडी क्रॉफोर्ड का जिक्र किया।
सुहाना खान की इन तस्वीरों पर सीमा खान और महीप कपूर जैसे कई सेलिब्रिटी ने कमेंट किया। लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा ध्यान शाहरुख खान ने कमेंट ने खींचा। शाहरुख खान ने बेटी की तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “क्या मैं केवल यह सोच सकता हूं कि आपका और कोला का साथ होना एक इत्तेफाक है और इसके बाद मैं तस्वीरों की तारीफ कर सकता हूं?”
View this post on Instagram
सुहाना खान की इन तस्वीरों को लेकर उनकी मां गौरी खान ने भी कमेंट किया। गौरी ने सुहाना की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हां, ब्लू मेरा सबसे पसंदीदा रंग है।” खास बात तो यह है कि गौरी खान के कमेंट का जवाब देने से भी शाहरुख खान पीछे नहीं हटे।
शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के कमेंट के जवाब में लिखा, “आप पिक्चर में जो भी रंग भरें, और सुहाना इसमें है तो यह हमारा पसंदीदा रंग ही होगा।” बता दें कि शाहरुख खान ने हमेशा से ही बेटी सुहाना खान का समर्थन किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सुहाना खान के लुक्स को लेकर भी बातचीत की थी।
शाहरुख खान ने बेटी के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं ईमानदार रहूंगा। मेरी बेटी सांवली जरूर है, लेकिन वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है।” वहीं एक इंटरव्यू में सुहाना खान ने बताया था कि 12 साल की उम्र से ही उन्हें उनके रंग की वजह से ताने सुनने को मिलते थे।