रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म अब तक दुनियाभर में 1,117.90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। चौथे गुरुवार को फिल्म ने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया, जिसके साथ ही यह शाहरुख खान की ‘जवान’ (करीब 1,160 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रही है।
जहां एक तरफ फिल्म की कमर्शियल सफलता पर कोई सवाल नहीं है, वहीं दूसरी ओर ‘धुरंधर’ ने दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री को दो हिस्सों में बांट दिया है। एक बड़ा वर्ग फिल्म को खुले दिल से पसंद कर रहा है और इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जो मार्च में रिलीज होने वाला है। वहीं, कुछ दर्शक और आलोचक इसे तकनीकी रूप से शानदार लेकिन राजनीतिक एजेंडे से भरी फिल्म बता रहे हैं।
सुधीर मिश्रा ने ‘धुरंधर’ तो बताया बेहतरीन फिल्म
फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “हम सब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से हैं और सब अलग-अलग सोच रखते हैं। वैसे धुरंधर एक अच्छी तरह से बनी फिल्म है। आदित्य धर बेहद हुनरमंद निर्देशक हैं। अभिनय शानदार है। फिल्ममेकिंग में सबसे मुश्किल काम दर्शकों को उस जगह की खुशबू महसूस कराना होता है और आदित्य धर अपने सिनेमैटोग्राफर और प्रोडक्शन डिजाइनर के साथ यह कर दिखाते हैं। छोटी-छोटी भूमिकाओं तक की कास्टिंग सटीक है। हां, मैं एक अलग स्कूल ऑफ सिनेमा से आता हूं।”
यह भी पढ़ें: IB मंत्रालय ने 27 दिन बाद चलाई ‘धुरंधर’ पर कैंची, अब फिल्म का नया वर्जन होगा रिलीज
सुधीर मिश्रा की यह प्रतिक्रिया नेता संजय झा के उस ट्वीट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि क्या फिल्ममेकर्स में उन्नाव पीड़िता पर फिल्म बनाने की हिम्मत है। इस पर मिश्रा ने साफ कहा,“हम में से एक में यह हिम्मत है। फिल्म बन चुकी है और आप जल्द देखेंगे। और कृपया हम सबको ‘बॉलीवुड’ नाम के एक ही ब्रांड में मत बांधिए।”
उनकी इस बात पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई लोगों ने विचारधारा से अलग रहकर सिनेमा की कारीगरी की तारीफ करने के लिए उनकी सराहना की, तो कुछ ने धुरंधर को अच्छी फिल्म मानने से असहमति जताई।
ऋतिक रोशन का रिव्यू
इससे पहले ऋतिक रोशन भी धुरंधर को लेकर ऐसा ही संतुलित नजरिया पेश कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था,“मुझे सिनेमा पसंद है और वे लोग भी, जो कहानी के भंवर में कूद जाते हैं। धुरंधर इसका उदाहरण है। मैं इसकी राजनीति से सहमत न भी होऊं, लेकिन एक सिनेमा स्टूडेंट के तौर पर मैंने इससे बहुत कुछ सीखा और इसे पसंद किया।”
कुछ दिनों बाद ऋतिक ने फिर फिल्म की तारीफ करते हुए निर्देशक आदित्य धर के साथ-साथ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और राकेश बेदी के अभिनय की सराहना की। उन्होंने मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम की भी खूब तारीफ की और लिखा,“अब भी धुरंधर दिमाग से निकल नहीं रही… पार्ट 2 का इंतजार नहीं कर पा रहा।”
