Dabangg 3 Salman Khan: कहावत है- इंतजार का फल मीठा होता है। यह लाइन पूरी तरह से फिट बैठती है सलमान खान के फैन्स पर। दरअसल सलमान खान के फैन्स को दबंग-3 का बेसब्री से इंतजार है। फैन्स का यह इंतजार उनके लिए फिल्म में एक खास सरप्राइज लेकर आया है। फिल्म के निर्देशक अरबाज खान ने एक ताजा इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साउथ का एक स्टार फिल्म का सरप्राइज पैकेज है। इस बात को लेकर अब फैन्स का उत्साह फिल्म को लेकर और बढ़ गया है।

मुंबई मिरर से बातचीत में अरबाज ने कहा, ”कन्नड़ एक्टर सुदीप ने शानदार काम किया है और वह फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं। हम सभी इस आखिरी निर्णय पर पहुंचे कि फिल्म के लिए सुदीप ही आइडियल पसंद हैं। जब हमने उसने फिल्म के बारे में बात की तो वह फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित थे। मैं आपको बता दूं कि उन्होंने कमाल किया है और वह फिल्म में किसी तोहफे की तरह हैं। लोगों को उनका किरदार पसंद आएगा क्योंकि बहुत अच्छा काम किया है।”

एक्टर सुदीप।

आपको बता दें कि कन्नड़ एक्टर सुदीप पेशे से अभिनेता के अलावा डायरेक्टर, निर्माता, स्क्रीनराइटर और एंकर भी हैं। सुदीप हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सुदीप कन्नड़ फिल्म Sparsha (2000), हुच्चा (2001), नंदी (2002), किच्चा (2003), माय ऑटोग्राफ (2006) और Veera Madakari (2009) समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। सुदीप को कन्नड़ फिल्म हुच्चा, नंदी और Swathi Muthu के लिए लगातार तीन बार बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा वह साल 2013 में बिग बॉस कन्नड़ के होस्ट भी रह चुके हैं।

दबंग-3 की बात करें तो सलमान खान की फिल्म दबंग-3 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा रज्जो का रोल अदा कर रही हैं। इसके अलावा एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)