एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति और फिल्म निर्माता शेखर कपूर 1997 में शादी के बंधन में बंधे, लेकिन 2007 में वे अलग हो गए। शेखर और सुचित्रा की कावेरी कपूर नाम की एक बेटी है, जिसके वे सह-अभिभावक हैं। कावेरी एक सिंगर भी हैं और जल्द ही एक्टिंग करियर में भी हाथ आजमा सकती हैं। एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने उन्हें एक डेटिंग ऐप पर सेट कर दिया क्योंकि उसे लगा कि सुचित्रा का जीवन ‘बेहद दुखद’ था।
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा, ”जब वह कॉलेज के लिए निकल रही थी तो उसे बहुत बुरा लगा। उसने कहा, ‘माँ, आपका जीवन बहुत दुखद है। आप अकेली नहीं रह सकतीं, मैं बेटी के लिए इतना समर्पित रही हूं, एक तरह से मेरा जीवन ही उसके इर्द-गिर्द घूमता है। इसलिए उसने कहा, “आपका जीवन बहुत दुखद है। जब मैं जाऊंगी तो आप बोर हो जाएंगी। और फिर उसने मुझसे वादा करवाया कि ‘जैसे ही मैं जाऊंगी, आप ऐप को डिलीट नहीं कर सकतीं, आपको डेट पर जाना होगा’। मुझे लगता है, उसने मुझसे 15 डेट्स पर जाने को कहा था, लेकिन मैं 4 या 5 डेट पर गई थी।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “और मैं कुछ बहुत, बहुत अच्छे लोगों से मिली। उनमें से कुछ से मैं अभी भी संपर्क में हूं और वो मेरे अच्छे दोस्त हैं। पहले मुझे लगता था ‘मैं क्या कर रही हूं?’ लेकिन फिर मैंने सोचा शर्म किस बात की? मुझे खुद पर बहुत गर्व महसूस हुआ कि मैं खुद को ऐसा कुछ करने की इजाजत दे सकी। फिर मैंने तुरंत ऐप डिलीट कर दिया। उस एप से मैं कुछ बहुत अच्छे लोगों से मिली, उनमें से कुछ अब मेरे दोस्त हैं।”
सुचित्रा ने पहले अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि उनके और शेखर के बीच जो हुआ उससे कावेरी बहुत प्रभावित हुई थी। कभी हां कभी ना एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि कावेरी चाइल्डहुड ट्रॉमा से गुजरी है।